UP Lower PCS Interview Change January 2016 News

UP Lower PCS Interview Change January 2016 News- लोअर पीसीएस के साक्षात्कार में बदलाव:
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन/विशेष चयन) 2013 यानी लोअर पीसीएस के साक्षात्कार कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। साक्षात्कार अब हर दिन एक सत्र के बजाए दो सत्रों में आयोजित होंगे। इसके लिए आयोग ने अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक सहित नया कार्यक्रम अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है।1लोअर पीसीएस 2013 के 1547 पदों के लिए साक्षात्कार इन दिनों जारी हैं। आयोग ने नौ नवंबर 2015 को इसका कार्यक्रम जारी किया था। उसमें अब बदलाव किया गया है। परीक्षा नियंत्रक प्रभुनाथ की मानें तो साक्षात्कार में परिवर्तन एक जनवरी से ही लागू हुआ है, लेकिन संशोधित कार्यक्रम चार जनवरी से जारी हुआ है। अभी तक चल रहे इंटरव्यू में हर दिन का कोई सत्र तय नहीं था, अब हर दिन दो सत्रों पूर्वान्ह एवं अपरान्ह में साक्षात्कार होगा। संशोधित कार्यक्रम में बाकायदे सत्रवार अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक भी जारी किए गए हैं। यही नहीं पूर्वान्ह सत्र के लिए सुबह नौ बजे एवं अपरान्ह सत्र के लिए मध्यान्ह में 12 बजे सभी अभिलेखों एवं प्रमाणपत्रों के साथ आयोग कार्यालय में अभ्यर्थियों को उपस्थित होना होगा। इंटरव्यू दो सत्रों में होने के बाद भी कार्यक्रम आगामी चार फरवरी तक अनवरत जारी रहेगा। 1पीसीएस 2016 में 1अधियाचन रोड़ा 1सूबे के महकमों ने उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के कैलेंडर को साल के पहले ही दिन खराब कर दिया है। आयोग ने इसी दिन पीसीएस 2016 का नोटीफिकेशन जारी करने का कार्यक्रम तय किया था, लेकिन मुहूर्त महकमों के अधियाचन के इंतजार में निकल गया। दरअसल कई विभागों ने अभी अपने यहां की रिक्तियां ही नहीं भेजी है इसलिए नोटीफिकेशन नहीं हो सका है। अफसरों की मानें तो पहले पखवारे के भीतर ही नोटीफिकेशन जारी किया जाएगा। साथ ही शासन ने तीसरी बार संबंधित महकमों को कड़ा पत्र जारी किया है कि वह जल्द अधियाचन भेजे।