Muzaffarnagar 2nd Cut off Joining : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती

Muzaffarnagar 2nd Cut off Joining Merit for Joining Letter: 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती 

Private Colleges increase B.Ed. Fee - प्राइवेट कॉलेजों में महंगी होगी बीएड की पढ़ाई

प्रदेश के निजी कॉलेजों में बीएड करने के लिए स्टूडेंट्स को अब 81,250 रुपये फीस देनी होगी। जबकि सरकारी कॉलेजों में यह फीस तीन हजार रुपये से लेकर 23 हजार रुपये के बीच होगी। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजूकेशन (एनसीटीई) के निर्देश पर बीएड पाठ्यक्रम दो वर्ष के किए जाने के बाद सूबे के विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों ने नए सिरे से बीएड फीस निर्धारित करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। दो वर्षीय पाठ्यक्रम होने के बाद पहले साल निजी कॉलेज 51,250 रुपए और दूसरे साल अधिकतम 30 हजार रुपए फीस ले सकेंगे। जबकि अभी तक निजी कॉलेजों के लिए बीएड की अधिकतम फीस महज 51,250 रुपये थी। बता दें कि इस साल लखनऊ विश्वविद्यालय को सूबे में संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बीएड की तरह बीटीसी की पढ़ाई भी हुई महंगी

प्रदेश सरकार ने बीटीसी परीक्षा शुल्क 150 रुपये बढ़ा दिया है। बढ़ा परीक्षा शुल्क नए सेमेस्टर से लागू होगा। प्रदेश में बीटीसी की करीब 34000 सीटें हैं। इसमें 10400 सरकारी और बाकी निजी संस्थाओं में हैं। सेमेस्टर के आधार पर परीक्षा के लिए पहले से 250 रुपये परीक्षा शुल्क है।

DCSEM Declared Final Result for Technical Officer Post 2014-15

Directorate of Construction, Services & Estate Management (DCSEM) declared remaining outcome for Technical Officer (Civil) reserved for candidates with Locomotor Disability & Technical Officer (Electrical) posts reserved for Scheduled Caste (SC).Interview for the submit of Technical Officer (Civil) was carried out on 09 January 2014 and for the publish of Technical Officer (Electrical) was held on 10, 15, sixteen & 17 January 2014.
Candidates who appeared for the Interview can verify their outcome from the hyperlink given under.

Fatehpur BTC 2013 News- साक्षात्कार में बीटीसी प्रशिक्षुओं का छूटा पसीना

फतेहपुर, जागरण संवाददाता :
नौनिहालों को पढ़ाकर उनके भविष्य को संवारने
की हसरत पालकर बीटीसी का प्रशिक्षण कर रहे
प्रशिक्षुओं का साक्षात्कार (आंतरिक मूल्यांकन) में
पसीना छूट गया। प्रवक्ताओं के प्रश्नों का उत्तर देने
के बजाए अगली बगली ताकने लगे।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार
को बीटीसी 2013 प्रशिक्षुओं के प्रथम सेमेस्टर
का साक्षात्कार आयोजित किया गया।

शिक्षक भर्ती: मनमानी पर सख्त हुआ शासन ।

अभी तक 32 हजार
पात्रों को ही मिले नियुक्ति पत्र
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में बेसिक
शिक्षा अधिकारियों की मनमानी पर शासन
ने गंभीर रुख अपनाया है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान
एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी)
तथा बेसिक शिक्षा के निदेशक संयुक्त रूप से
भर्ती की निगरानी करेंगे।
शासन के निर्देशों के मुताबिक महिला, निशक्त और टॉप मेरिट
वालों को तैनाती में
वरीयता दी जाएगी। इसके
साथ ही जिले
की पात्रता सूची में आने वाले
सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र
जारी किए जाएंगे जिससे बाद में वे आरोप न लगा सकें
कि उन्हें मेरिट में आने के बाद भी नियुक्ति पत्र
नहीं मिला।

92000 Shikshamitra Samayojan - 92 हजार शिक्षामित्रों के समायोजन का प्लान तैयार

शिक्षाधिकारियों को से मांगा गया ब्यौरा बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले दूसरे चरण के करीब 92,000 शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करन की प्रक्रिया तय कर ली गई है। नगर क्षेत्र के शिक्षा मित्रों को वहीं के स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किया जाएगा।

CSAT News: सीसैट पर निर्णय नहीं, मांग लिए पीसीएस के आवेदन


आईएएस प्रारंभिक परीक्षा में सीसैट की अनिवार्यता पर केन्द्र सरकार का निर्णय आने से पहले पीसीएस-15
आवेदन शुरू होने को लेकर प्रतियोगी छात्रों में नाराजगी है। सीसैट का विरोध कर रहे छात्रों को उम्मीद थी कि पीसीएस-15की भर्ती प्रक्रिया संघ लोक सेवा आयोग के प्रस्तावित नए पैटर्न पर होगी।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी का परिणाम घोषित


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में 430 खाद्य सुरक्षा अधिकारी की भर्ती का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया। जो कि आयोग के नोटिस बोर्ड के साथ ही वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। 

परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त प्राथमिक व् उच्च प्राथमिक विद्यालयों की वर्ष 2015 हेतु अवकाश तालिका एवं आदेश

 उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद् द्वारा संचालित परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त प्राथमिक व् उच्च प्राथमिक विद्यालयों की वर्ष 2015 हेतु अवकाश तालिका एवं आदेश 

जल्द होगा तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण

जासं, इलाहाबाद : वर्षो से लंबित तदर्थ
शिक्षकों के विनियमितीकरण की मांग जल्द
पूरी होने वाली है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक
संघ 'ठकुराई गुट' के प्रदेश मंत्री लालमणि द्विवेदी ने
दावा किया है कि बीते दिनों कानपुर में हुए संगठन
के वार्षिक अधिवेशन में माध्यमिक
शिक्षा मंत्री महबूब अली ने घोषणा की थी तदर्थ
शिक्षकों के विनियमितीकरण का शासनादेश
बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले जारी कर
दिया जाएगा। साथ ही प्रदेश में छह हजार कंप्यूटर
शिक्षक नियुक्ति किए जाएंगे। उन्होंने यह
घोषणा संगठन के मांग पर की।

72825 प्रशिक्षु शिdक्षकों की भर्ती में दूसरे चरण के नियुक्ति पत्र बंटने शुरू : बेसिक शिक्षा विभाग और डायट को आपस में तालमेल बनाने के दिये गये निर्देश

72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में दूसरे चरण के नियुक्ति पत्र बंटने शुरू : बेसिक शिक्षा विभाग और डायट को आपस में तालमेल बनाने के दिये गये निर्देश-
लखनऊ : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत गुरुवार से दूसरे चरण के नियुक्ति पत्र बंटने शुरू हो गए। पांच फरवरी तक यह प्रक्रिया चलेगी। शासन ने इस दौरान बेसिक शिक्षा निदेशक और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (एससीईआरटी) निदेशक को प्रतिदिन की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। बेसिक शिक्षा सचिव एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया।

BTC 2013 Batch Trainee Candidates - गुस्साए प्रशिक्षुओं ने घेरा परीक्षा नियामक दफ्तर


जासं, इलाहाबाद : परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की मनमानी कार्यशैली पर युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा। तमाम अनुरोध की अनसुनी होने पर प्रशिक्षुओं ने शुक्रवार को उनकेकार्यालय का घेराव किया और जोरदार
नारेबाजी की। दिनभर धरना-प्रदर्शन का दौर चला। सेमेस्टर परीक्षा कराने के लिखित आश्वासन पर ही युवा माने। 

Allahabad Gramin Bank (AGB) Officer Scale-I Recruitment 2015 - 113 posts

Allahabad UP Gramin Bank (AGB)
(Sponsored by Allahabad Bank)
Head Office: D.M. Colony, Civil Lines, Banda – 210001 (UP)
Allahabad UP Gramin Bank invites applications from Indian citizens, for the post of Officer and Office Assistant (Multipurpose) from Indian citizens who have appeared at the Common Written Examination for RRBs conducted by IBPS in September / October  2014 and declared qualified :

Central/ State Govt Employee DA allowance will be paid with 6% increment - महंगाई भत्ता छह फीसद वृद्धि के साथ देय होगा

इलाहाबाद : केंद्रीय और राज्य कर्मचारियों को एक जनवरी 2015 से महंगाई भत्ता छह फीसद वृद्धि के साथ देय होगा। इस प्रकार अब कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (डीए) 113 फीसद देय होगा।
अभी 107 फीसद मिल रहा है। इस वृद्धि से केंद्र सरकार के करीब 80 लाख कर्मचारी एवं पेंशनर के साथ उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के लाखों कर्मी, पेंशनर लाभान्वित होंगे।

Sultanpur 2nd cut off joining letter - UPTET 72825 PRT Bharti News

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में गुरुवार से शुरू होने वाले दूसरे चरण के नियुक्ति पत्र वितरण कार्य में अव्यवस्था भारी पड़ी। विभाग गुरुवार को कट ऑफ मेरिट तक नहीं जारी कर सका। शुक्रवार की शाम तक कट ऑफ मेरिट जारी होने की संभावना है। ऐसे में शनिवार से नियुक्ति पत्र वितरण का कार्य शुरू होने की उम्मीद है। वहीं, डायट प्रशासन का कहना है कि अब तक कितने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया है उसकी सूची भी बीएसए ने उन्हें उपलब्ध नहीं कराई है।

बेसिक शिक्षा विभाग ने उच्च प्राथमिक स्कूलों (यूपीएस) में तैनात शिक्षकों की अनंतिम वरिष्ठता सूची जारी कर दी है।

 प्राथमिक शिक्षकों के बाद बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने उच्च प्राथमिक स्कूलों (यूपीएस) में तैनात शिक्षकों की अनंतिम वरिष्ठता सूची जारी कर दी है। वरिष्ठता सूची में कुल 1310 शिक्षकों के नाम शामिल किए गए हैं। जारी सूची सभी बीईओ को भेजकर उनसे छह दिन के अंदर संशोधन देने को कहा गया है जिसके बाद अंतिम वरिष्ठता सूची जारी की जाएगी। हालांकि करीब दो वर्षों से प्रमोशन का इंतजार कर रहे इन शिक्षकों में उन 86 शिक्षकों को ही यूपीएस का प्रधानाध्यापक बनने का मौका मिलेगा जिनकी नियुक्ति11 दिसंबर 1986 या इसके पहले की है। बीते वर्ष प्रमोशन के लिए शिक्षकों को इंतजार कराने वाले बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इस वर्ष प्रमोशन का तोहफा दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा महकमे का आदेश मिलने के बाद बीएसए कार्यालय प्राथमिक स्कूलों में तैनात शिक्षकों की अनंतिम वरिष्ठता सूची बीते सप्ताह ही जारी कर चुका है। प्राथमिक शिक्षकों की अनंतिम वरिष्ठता सूची जारी करने के बाद अब बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों की अनंतिम वरिष्ठता सूची जारी कर दी गई है। जारी सूची को सभी बीईओ के पास भेजकर उन्हें इसे ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर चस्पा करने और छह दिन के अंदर आवश्यक संशोधन की सूचना मुहैया कराने का आदेश दिया गया है। बीईओ की ओर से अनंतिम सूची पर संशोधन मिलने के बाद अंतिम वरिष्ठता सूची जारी की जाएगी। विभाग की ओर से जारी की गई अनंतिम वरिष्ठता सूची में उच्च प्राथमिक स्कूलों में तैनात सहायक अध्यापक व प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों समेत 1310 शिक्षकों को शामिल किया गया है। कार्यालय सूत्रों की बातों पर यकीन करें तो अनंतिम वरिष्ठता सूची में शामिल 1310 शिक्षकों में सिर्फ उन 86 शिक्षकों को ही उच्च प्राथमिक स्कूल का प्रधानाध्यापक बनने का मौका मिल पाएगा जिनकी नियुक्ति 11 दिसंबर 1986 या इसके पहले की है। फरवरी के पहले सप्ताह में होगा प्रमोशन वरिष्ठता सूची में शामिल उच्च प्राथमिक स्कूलों के सहायक अध्यापकों व प्राथमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को प्रमोशन के बाद उच्च प्राथमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक पद पर नियुक्ति दी जाएगी। प्रोन्नति की यह प्रक्रिया हर हाल में फरवरी के प्रथम सप्ताह की समाप्ति तक पूरी कर ली जाएगी। क्या कहती है सेवा नियमावली बेसिक शिक्षा परिषद की सेवा नियमावली को आधार मानें तो यूपीएस के प्रधानाध्यापक पद पर उन शिक्षकों को प्रमोशन मिलता है जिन्हें प्रमोशन प्राप्त हुए पांच वर्ष से अधिक का समय बीत चुका हो। हालांकि पद कम होने की वजह से इस बार कम शिक्षकों को प्रमोशन का लाभ मिल पाएगा।

Lakhimpur Kheri 72825 ki 2nd Cut off merit - पांच फरवरी को जारी हो सकती है

 Lakhimpur Kheri Cut off merit - पांच फरवरी को जारी हो सकती है दूसरी सूची 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों भर्ती : जिले में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की ज्वाइनिंग की अंतिम तिथि बीत जाने के बाद गुरुवार को अनुपस्थित अभ्यर्थियों की सूची डायट को भेज दी गई। नई सूची पांच फरवरी को जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। जिले में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों ने अपने क्षेत्र में कार्यभार ग्रहण करने वाले शिक्षकों की सूची गुरुवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भेज दी। 
 

Pilibhit 569 UPTET 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र Latest News

पीलीभीत। जिले में 1200 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती को लेकर पहले चरण में खामियों के बीच 569 प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांट दिए गए। दूसरे चरण में 631 प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बंटना शेष है, लेकिन डीएम द्वारा प्रथम सूची का अनुमोदन न करने से बृहस्पतिवार से दूसरे चरण की शुरू होने वाली प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी है।

New Session 2015-16 हेतु समय सारणी : UPTET 72825 Teacher Bharti

New Session 2015-16 हेतु समय सारणी : UPTET 72825 Teacher Bharti

टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों द्वारा BSA एवं डीएम गोंडा को दिया ज्ञापन

वर्तमान में चल रही शिक्षक चयन प्रक्रिया में माननीय उचतम न्यायालय द्वारा दिये गये आदेशों के अनुपालन में समस्त १०५ वा ९७ अंक प्राप्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने हेतु BSA व डीएम गोंडा को ज्ञापन दिया गया हैं ! BSA गोंडा ने सहयोगात्मक व्यवहार अपनाते हुए हमारी मांगो को शासन तक पहुचाने का आश्वाशन दिया हैं !

Sitapur UPTET Male Candidates Joinig Letter News - आज पुरुष वर्ग को मिलेंगे पत्र

सीतापुर। प्रशिक्षु शिक्षकों के लिए शुक्रवार नई खुशियां लेकर आया। साढ़े तीन साल के लंबे इंतजार के बाद नियुक्ति पत्र मिलते ही कइयों की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए। डायट परिसर में अभ्यर्थियों के साथ आए परिवार के लोगों ने भी इस लम्हें को मोबाइल में कैद किया। नौकरी पत्र हाथ में आते ही तमाम कठिनाइयां काफूर हो गईं।

72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News - मेडिकल सर्टिफिकेट के बिना जॉइनिंग नहीं

प्रशिक्षु शिक्षकाें को भले ही नियुक्ति पत्र दे दिया गया हो, लेकिन उनको स्कूल जॉइन करने के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ेगा। प्रभारी बीएसए ने बताया कि स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनवाना होगा। स्वास्थ्य प्रमाणपत्र जिले के अलावा अन्य जनपदों से बनवा सकते हैं। सहूलियत को देखते हुए सीएमओ कार्यालय में 27 से 30 जनवरी के बीच एक शिविर लगाया जाएगा। यहां शिक्षक अपनी जांच कराकर स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनवा सकते हैं। जॉइनिंग के लिए सर्टिफिकेट जरूरी है।

UPTET 72825 Teacher Training News - प्रशिक्षण तक 7300 रुपये मानदेय

प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र के बाद विद्यालय आंवटित कर दिए गए हंै। यह नियुक्ति औपबंधिक रूप में हुई है। छह माह का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।
प्रशिक्षण तक 7300 रुपये मानदेय

Maharajganj UPTET 72825 PRT News - आरक्षण का लाभ लेने के लिए पति का जाति प्रमाण मान्य नहीं

Maharajganj UPTET 72825 Primary Teacher Latest News महराजगंज: आरक्षण का लाभ लेने के लिए जिन महिला अभ्यर्थियों ने अपने पति का जाति प्रमाण पत्र लगाकर आवेदन किया था। उनकी मुसीबत बढ़ गई है। शिक्षा विभाग ऐसे अभ्यर्थियों को एक सिरे से नकारते हुए उनके पिता का जाति प्रमाण पत्र मांग रहा है। हद तो यह है कि अब जो अभ्यर्थी अपने पिता का जाति प्रमाण पत्र जमा कर रहा है, तो उन्हें नियमों के जाल में उलझा कर हलकान किया जा रहा है। 

शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में 11 विषयों के लिए परीक्षा 14 को

11 विषयों में 417 पदों के लिए तकरीबन 18 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल
प्रवेश पत्र 27 से कर सकेंगे डाउनलोड, मोबाइल-ईमेल पर भेजी जाएगी सूचना

इलाहाबाद (ब्यूरो)। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा 14 फरवरी को होगी। इस दिन 11 विषयों के 417 पदों के लिए होने वाली परीक्षा में तकरीबन 18 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। शेष 11 विषयों की परीक्षा चौथे चरण में मार्च में होगी।

नौकरी बदलने पर नहीं मिलेगी पुरानी पेंशन

इलाहाबाद (ब्यूरो)। सरकारी सेवकों द्वारा नौकरी बदलनेे पर पूर्व में की गई नौकरी का पेंशन लाभ नहीं मिलेगा। इस मामले को लेकर उठे विवाद का समाधान करते हुए हाईकोर्ट की दो सदस्यीय खंडपीठ ने यह फैसला सुनाया है।

खंडपीठ ने साफ किया है कि प्रतिनियुक्ति पर गया कर्मचारी यदि अपने मूल विभाग से इस्तीफा दे देता है तो वह उस विभाग से पेंशन लाभ पाने का हकदार नहीं रह जाएगा।

आनंद कुमार सक्सेना की विशेष अपील पर सुनवाई कर रही मुख्य न्यायाधीश डॉ. डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति सुनीत कुमार की खंडपीठ ने सर्विस रेग्युलेशन की नियमावली 418 ए की व्याख्या करते हुए यह व्यवस्था दी है।

अध्यापक नियुक्ति की न्यूनतम आयु सीमा बदलने की मांग खारिज

इलाहाबाद (ब्यूरो)। हाईकोर्ट ने परिषदीय विद्यालयों में अध्यापकों की न्यूनतम आयु सीमा में परिवर्तन करने का आदेश देने से इन्कार कर दिया है। इसे लेकर दाखिल एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही मुख्य न्यायाधीश डॉ. डीवाई चंद्रचूड और न्यायमूर्ति सुनीत कुमार की खंडपीठ ने कहा कि न्यूनतम आयु सीमा निर्धारित करना सरकार का या नियोक्ता का कार्य है।
अदालत ऐसे मामलों में आदेश नहीं दे सकती है।
याचिका में कहा गया था कि अध्यापकों की भर्ती के लिए मौजूदा समय में न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष है। इसे बदलकर न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष किया जाए।

UPTET 72825 News-School Allotment irregularity स्कूल आवंटन में अनियमितता

UPTET 72825 News-School Allotment irregularity 
 महराजगंज: प्रशिक्षु शिक्षकों के तौर पर चयनित अभ्यर्थियों में 32 को शुक्रवार को नियुक्ति पत्र दिया गया। जबकि 17 अभ्यर्थियों ने अपना अभिलेख जमा किया। इससे पूर्व गुरुवार को 115 प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी किया। बुधवार को 29, गुरुवार को 31 ने अपने मूल प्रमाण पत्र जमा कराएं। बुधवार को 589 को नियुक्ति पत्र जारी किया था।

UPTET 72825 Joining Letter News छुट्टी के बावजूद प्रशिक्षु शिक्षकों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र

छुट्टी के बावजूद प्रशिक्षु शिक्षकों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News - See more at: http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.in/2015/01/72825-latest-news_98.html#sthash.PxtrMyna.dpuf
छुट्टी के बावजूद प्रशिक्षु शिक्षकों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News: लखनऊ (ब्यूरो)। शनिवार और रविवार को अवकाश होने के बावजूद प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रशिक्षु शिक्षकों को समय से नियुक्ति पत्र देने के लिए यह फैसला किया है। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्त ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

Big Mistake in UPTET 72825 Merit List - शिक्षक भर्ती की मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी से फूटा अभ्यर्थियाें का गुस्सा

अंबेडकरनगर (ब्यूरो)। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियाें पर आकाश से टपका, खजूर पर अटका वाली कहावत एकदम सटीक बैठ रही है। उन्होंने पिछले तीन वर्ष से शिक्षक बनने के लिए न सिर्फ कड़ी मेहनत की बल्कि भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए सड़क से लेकर न्यायालय तक मामला ले जाने में संघर्ष भी किया। जब नियुक्ति की नौबत आयी तो अब बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से उन्हें मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है। शुक्रवार को शिक्षा विभाग के अफसरों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

UPTET 72825 Ambedkarnagar 2nd cut off Merit Joining Letter News

अंबेडकरनगर। प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए शुक्रवार को भी नई मेरिट लिस्ट जारी नहीं हो पायी। पूर्व में डायट ने बेसिक शिक्षा विभाग को जो मेरिट लिस्ट दी थी, उसे 20 जनवरी को तब परिवर्तित कर दिया गया, जब शिक्षक तैनाती के लिए नियुक्ति पत्र का वितरण शुरू कर दिया गया था। 
अंबेडकरनगर updates नहीं जारी हो पाई नई मेरिट लिस्ट : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News - See more at: http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.in/2015/01/updates-72825-latest-news_24.html#sthash.8M1p5Sel.dpuf
अंबेडकरनगर updates नहीं जारी हो पाई नई मेरिट लिस्ट : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती

UPTET 29334 7th Counseling Latest News जूनियर शिक्षक भर्ती के लिए होगी सातवीं काउंसलिंग

 UPTET 29334 7th Counseling Latest News : लखनऊ। परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान व गणित विषय के 29334 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए सातवीं काउंसलिंग कराई जाएगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को फरवरी के पहले सप्ताह तक काउंसलिंग कर खाली पदों को भरने का निर्देश दिया है।

Balrampur Primary Teacher Niyukti Patra News बलरामपुर - प्रशिक्षु शिक्षकाें ने लिया नियुक्ति पत्र

बलरामपुर। पांचवें दिन भी प्रशिक्षु शिक्षकों द्वारा नियुक्ति पत्र लेने का सिलसिला चलता रहा। शुक्रवार को नौ प्रशिक्षु शिक्षकों ने बीएसए दफ्तर पहुंचकर अपना नियुक्ति पत्र लिया। अब तक जिले के प्राथमिक स्कूलों में कुल 409 प्रशिक्षु शिक्षकों ने नियुक्ति पत्र लिया है। बीएसए जय सिंह ने शुक्रवार को बताया कि प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकाें की भर्ती के लिए 72 हजार 800 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है।

UP Teachers will be transfered with in the three months, New school will allotted

 Teacher will be transferred with in the three months, New school will allotted: तीन माह में स्कूल से हटाए जाएंगे शिक्षक , नया विद्यालय आवंटित किया जाएगा महराजगंज। परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में तैनात किए जाने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों को तीन माह बाद विद्यालय से हटा दिया जाएगा। तीन माह बाद इन शिक्षकों को डायट पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद परीक्षा देनी होगी। परीक्षा में पास होने पर ही सहायक अध्यापक के रूप में तैनात किए जाएंगे। सहायक अध्यापक बनने के बाद नए सिरे से विद्यालय का आवंटन किया जाएगा।

Maharajganj 2nd Cut off Merit UPTET 72825 Joining Latter News 30 Jan 2015

Maharajganj 2nd Cut off Merit UPTET 72825 Joining Latter News 30 Jan 2015: महराजगंज। परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की पदोन्नति के लिए बेसिक शिक्षा सचिव ने आदेश जारी कर दिया है। निर्धारित तिथि में पदोन्नति नहीं करने पर एससीएसटी शिक्षक संघ ने बीएसए को मांगपत्र देकर पदोन्नति कराने की मांग की है।

प्रमोशन न किए जाने पर नाराजगी बढ़ी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

UPTET 72825 News ज्यादातर फेल वाले हुए है पास 30/01/2015

UPTET 72825 Primary Teacher Bharti Joining Letter Latest News 30 January 2015: पुरानी रिजल्ट की सीडी और कल जारी हुई सीडी में 12156 लोगो के मार्क्स 6 अंक से अधिक बढे है। 1371 लोगो एब्सेंट पाए गए पर कल वाली रिजल्ट में प्रेजेंट। और खाश बात ज्यादातर फेल वाले हुए है पास। टोटल 12156+1371=13527 मेरिट हाई करने में इनका विशेष योगदान। अब मै डंके के चोट पर कह सकता हु की अगर ओरिजनल सीडी और वर्गीकरण पे काम हुआ तो 107 जेनरल और 102 आरक्षित(ओबीसी) को कोई रोक नहीं सकता।

टीईटी का परिणाम घोषित : 209789 उत्तीर्ण

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शुक्रवार शामको शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का रिजल्ट जारी करदिया है। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 45.59 प्रतिशत औरउच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 40.37 अभ्यर्थी उत्तीर्णहुए हैं। प्राथमिक स्तर पर 150 में 140 अंक लेने वाले तीनपरीक्षार्थी टापर रहे हैं। इसी तरह उच्च प्राथमिक स्तर पर 150में 129 अंक लेकर तीन अभ्यर्थियों ने टाप किया है।

निदेशक ,माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि शुक्रवार रात (25 नवंबर)परिणाम वेबसाइट पर लोड कर दिया जाएगा।टीईटी 13 नवंबर को प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालयों पर हुई थी।प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षाएं 150-150अंक की थीं। इन्हें उत्तीर्ण करने के लिए सामान्य वर्ग केअभ्यर्थियों को 60 फीसदी तथा अनुसूचित एवं पिछड़ा वर्ग55 फीसदी अंक प्राप्त करने थे। शिक्षा निदेशक औरमाध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति संजय मोहन नेबताया कि शुक्रवार शाम को टीईटी का रिजल्ट जारी करदिया गया। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में कुल 594053अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 270806 उत्तीर्ण हुए हैं।परीक्षा पास करने वालों की तादाद 45.59 फीसदी रही।इसी तरह उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में कुल 519665अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। इनमें से 209789 उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्णप्रतिशत 40.37 प्रतिशत रहा।निदेशक , माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि प्राथमिक स्तर परउमेश गुप्ता (कानपुर), मीनू राणा (वाराणसी) और श्रवण कुमार(जायसवाल) वाराणसी सर्वाधिक अंक हासिल कर टापर रहे।तीनों को 150 में 140 अंक मिले हैं। उच्च प्राथमिक स्तर परलखनऊ की शिल्पी अग्रवाल, मेरठ के दीपक तोमर और गोरखपुरकी वंदना मिश्रा टापर रही। तीनों ने 150 में 129 अंक हासिलकिए हैं। उच्च प्राथमिक स्तर की तुलना में प्राथमिक स्तरकी परीक्षा का रिजल्ट बेहतर रहा।ये हैं टापर :प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 150 में 140 अंक लेकर कानपुर केउमेश गुप्ता, वाराणसी के मीनू राणा और श्रवण कुमारजायसवाल टापर रहे।उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 150 में 129 अंक लेकर लखनऊ की शिल्पी अग्रवाल, मेरठ के दीपक तोमर और गोरखपुरकी वंदना मिश्रा टापर रहे। - See more at: http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.in/2015/01/209789.html#sthash.LD4k958i.dpuf
निदेशक ,माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि शुक्रवार रात (25 नवंबर)परिणाम वेबसाइट पर लोड कर दिया जाएगा।टीईटी 13 नवंबर को प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालयों पर हुई थी।प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षाएं 150-150अंक की थीं। इन्हें उत्तीर्ण करने के लिए सामान्य वर्ग केअभ्यर्थियों को 60 फीसदी तथा अनुसूचित एवं पिछड़ा वर्ग55 फीसदी अंक प्राप्त करने थे। शिक्षा निदेशक औरमाध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति संजय मोहन नेबताया कि शुक्रवार शाम को टीईटी का रिजल्ट जारी करदिया गया। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में कुल 594053अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 270806 उत्तीर्ण हुए हैं।परीक्षा पास करने वालों की तादाद 45.59 फीसदी रही।इसी तरह उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में कुल 519665अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। इनमें से 209789 उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्णप्रतिशत 40.37 प्रतिशत रहा।निदेशक , माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि प्राथमिक स्तर परउमेश गुप्ता (कानपुर), मीनू राणा (वाराणसी) और श्रवण कुमार(जायसवाल) वाराणसी सर्वाधिक अंक हासिल कर टापर रहे।तीनों को 150 में 140 अंक मिले हैं। उच्च प्राथमिक स्तर परलखनऊ की शिल्पी अग्रवाल, मेरठ के दीपक तोमर और गोरखपुरकी वंदना मिश्रा टापर रही। तीनों ने 150 में 129 अंक हासिलकिए हैं। उच्च प्राथमिक स्तर की तुलना में प्राथमिक स्तरकी परीक्षा का रिजल्ट बेहतर रहा।ये हैं टापर :प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 150 में 140 अंक लेकर कानपुर केउमेश गुप्ता, वाराणसी के मीनू राणा और श्रवण कुमारजायसवाल टापर रहे।उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 150 में 129 अंक लेकर लखनऊ की शिल्पी अग्रवाल, मेरठ के दीपक तोमर और गोरखपुरकी वंदना मिश्रा टापर रहे। - See more at: http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.in/2015/01/209789.html#sthash.LD4k958i.dpuf
 निदेशक ,माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि शुक्रवार रात (25 नवंबर)परिणाम वेबसाइट पर लोड कर दिया जाएगा।टीईटी 13 नवंबर को प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालयों पर हुई थी।प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षाएं 150-150अंक की थीं। इन्हें उत्तीर्ण करने के लिए सामान्य वर्ग केअभ्यर्थियों को 60 फीसदी तथा अनुसूचित एवं पिछड़ा वर्ग55 फीसदी अंक प्राप्त करने थे। शिक्षा निदेशक औरमाध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति संजय मोहन नेबताया कि शुक्रवार शाम को टीईटी का रिजल्ट जारी करदिया गया। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में कुल 594053अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 270806 उत्तीर्ण हुए हैं।परीक्षा पास करने वालों की तादाद 45.59 फीसदी रही।इसी तरह उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में कुल 519665अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। इनमें से 209789 उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्णप्रतिशत 40.37 प्रतिशत रहा।निदेशक , माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि प्राथमिक स्तर परउमेश गुप्ता (कानपुर), मीनू राणा (वाराणसी) और श्रवण कुमार(जायसवाल) वाराणसी सर्वाधिक अंक हासिल कर टापर रहे।तीनों को 150 में 140 अंक मिले हैं। उच्च प्राथमिक स्तर परलखनऊ की शिल्पी अग्रवाल, मेरठ के दीपक तोमर और गोरखपुरकी वंदना मिश्रा टापर रही। तीनों ने 150 में 129 अंक हासिलकिए हैं। उच्च प्राथमिक स्तर की तुलना में प्राथमिक स्तरकी परीक्षा का रिजल्ट बेहतर रहा।ये हैं टापर :प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 150 में 140 अंक लेकर कानपुर केउमेश गुप्ता, वाराणसी के मीनू राणा और श्रवण कुमारजायसवाल टापर रहे।उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 150 में 129 अंक लेकर लखनऊ की शिल्पी अग्रवाल, मेरठ के दीपक तोमर और गोरखपुरकी वंदना मिश्रा टापर रहे
निदेशक ,माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि शुक्रवार रात (25 नवंबर)परिणाम वेबसाइट पर लोड कर दिया जाएगा।टीईटी 13 नवंबर को प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालयों पर हुई थी।प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षाएं 150-150अंक की थीं। इन्हें उत्तीर्ण करने के लिए सामान्य वर्ग केअभ्यर्थियों को 60 फीसदी तथा अनुसूचित एवं पिछड़ा वर्ग55 फीसदी अंक प्राप्त करने थे। शिक्षा निदेशक औरमाध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति संजय मोहन नेबताया कि शुक्रवार शाम को टीईटी का रिजल्ट जारी करदिया गया। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में कुल 594053अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 270806 उत्तीर्ण हुए हैं।परीक्षा पास करने वालों की तादाद 45.59 फीसदी रही।इसी तरह उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में कुल 519665अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। इनमें से 209789 उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्णप्रतिशत 40.37 प्रतिशत रहा।निदेशक , माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि प्राथमिक स्तर परउमेश गुप्ता (कानपुर), मीनू राणा (वाराणसी) और श्रवण कुमार(जायसवाल) वाराणसी सर्वाधिक अंक हासिल कर टापर रहे।तीनों को 150 में 140 अंक मिले हैं। उच्च प्राथमिक स्तर परलखनऊ की शिल्पी अग्रवाल, मेरठ के दीपक तोमर और गोरखपुरकी वंदना मिश्रा टापर रही। तीनों ने 150 में 129 अंक हासिलकिए हैं। उच्च प्राथमिक स्तर की तुलना में प्राथमिक स्तरकी परीक्षा का रिजल्ट बेहतर रहा।ये हैं टापर :प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 150 में 140 अंक लेकर कानपुर केउमेश गुप्ता, वाराणसी के मीनू राणा और श्रवण कुमारजायसवाल टापर रहे।उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 150 में 129 अंक लेकर लखनऊ की शिल्पी अग्रवाल, मेरठ के दीपक तोमर और गोरखपुरकी वंदना मिश्रा टापर रहे। - See more at: http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.in/2015/01/209789.html#sthash.LD4k958i.dpuf

शिक्षक भर्तीः 50 हजार रुपए दो, मनचाही पोस्टिंग लो! नियुक्ति के लिए खुलेआम दे रहे हैं रिश्वत

लखनऊ Updated नियुक्ति पत्रों के वितरण के साथ ही अब प्रशिक्षु शिक्षकों की मनचाहे स्कूल में तैनाती को लेकर खेल शुरू हो गया है। मनचाही पोस्टिंग के लिए अब प्रशिक्षु शिक्षक अधिकारियों की परिक्रमा करने में जुट गए हैं। मंत्रियों व विधायकों से लेकर आला अधिकारियों तक से सिफारिश लगवाई जा रही है।कोई हाईवे के किनारे पड़ने वाला स्कूल चाहता है तो किसी को रिश्तेदार के घर के पास का विद्यालय चाहिए। मनमाफिक पोस्टिंग के लिए नए नवेले शिक्षक रिश्वत देकर अधिकारियों को खुश करने में लगे हैं।सबसे अधिक मारामारी सीतापुर जिले में है। यहां छह हजार पद हैं। जिला राजधानी से सटे होने के कारण हाईवे पर पड़ने वाले स्कूलों में पोस्टिंग के लिए 50 हजार रुपये तक की उगाही हो रही है। सूत्रों की माने तो मनचाहीपोस्टिंग के लिए रेट फिक्स है।अटरिया, सिधौली, गोंदलामऊ या फिर कमलापुर जीटी रोड़ के किनारे स्कूल चाहते हैं तो 30 से 50 हजार रुपये का रेट तय है। एलिया, कसमंडा, खैराबाद ब्लॉक में सुगम मार्गों पर पोस्टिंग के लिए 20 से 30 हजार रुपये देने पड़ रहे हैं।