UPTET 72825 PRT Result 2011 - UP TET Mark sheet Scrutiny has been worthless

UPTET 72825 PRT Result 2011 - UP TET Mark sheet Scrutiny has been worthless  क्या ऐसा भी हो सकता है ...?
 या अंदर ही अंदर कुछ और ही चल रहा है ....
जांच अधिकारियों का कहना है शाहजहाँपुर मे फर्जी प्राइमरी कैंडिडैट के टेट रोल नंबर गलत फीड हो गए थे इसलिए डाटा नॉट फाउंड बता रहा है...

UP Police Sub Inspector & PAC Platoon Commander Exam Result News 14 Feb 2015

 UP Police Sub Inspector (SI) & PAC Platoon Commander Exam Result News 14 Feb 2015: इलाहाबाद। पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर और पीएसी के प्लाटून कमांडेंट भर्ती के लिए आयोजित मुख्य परीक्षा में व्हाइटनर इस्तेमाल करने वालों का परिणाम रद्द होगा।

UPTET 72825 Primary Teacher Latest News 14 February 2015

 UPTET 72825 Primary Teacher Latest News - 3rd Counseling candidates cut off list Latest News 14 February 2015: तीसरी काउंसलिंग तक चयनित को नियुक्ति पत्र देने के पक्ष में हाइ कोर्ट के आदेश को लेकर सरकार db में जायेगी,फिलहाल इस निर्णय के अनुपालन से साफ इनकार !

शिक्षक संगठनों ने भी एक सुर में की 65 साल करने की मांग : राज्य कर्मचारियों की चाह बढ़े रिटायरमेंट की उम

लखनऊ। सरकारी मेडिकल कॉलेजों के शिक्षकों की रिटायरमेंट की आयु बढ़ाकर 65 वर्ष किए जाने के बाद राजकीय कर्मचारियों के साथ अन्य शिक्षक संगठनों ने भी इसकी मांग की है। वे भी चाहते हैं कि अन्य शिक्षकों के साथ-साथ कर्मचारियों के रिटायरमेंट की आयु भी 65 वर्ष होनी चाहिए। राज्य सरकार के इस निर्णय से सरकारी खजाने पर बोझ नहीं बढ़ेगा, बल्कि पीएफ और अन्य देनदारियों का पैसा बचेगा।

SCERT बेसिक शिक्षा सचिव के समक्ष आज ही रखेगा पूरा ब्यौरा

SCERT बेसिक शिक्षा सचिव के समक्ष आज ही रखेगा पूरा ब्यौरा:

लखनऊ (ब्यूरो)। शासन से तय कार्यक्रम के मुताबिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की अंतिम तिथि बृहस्पतिवार को समाप्त हो रही है। स्थिति यह है कि दूसरे चरण में अभी तक सभी जिलों का कटऑफ तक जारी नहीं हो सका है।

विशेष शिक्षकों में रोष प्रदर्शन जारी : शिक्षकों को सहायक अध्यापक के पदों पर समायोजित करने की मांग

लखनऊ। विशेष शिक्षकों ने बुधवार को भी प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार से नाराजगी जताई। तीन दिन से कोई सुनवाई नहीं होने से उनमें काफी रोष है। विशेष शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में लक्ष्मण मेला मैदान पर अनशन पर डटे शिक्षकों ने दस साल से ठेकेदारी पर काम कर रहे शिक्षकों को सहायक अध्यापक के पदों पर समायोजित करने की मांग की।

1308 Rajasva Nirikshak UP Govt Jobs - कानूनगो के 1308 नए पद सृजित

लखनऊ। प्रदेश कैबिनेट ने राजस्व निरीक्षकों (कानूनगो) के 1308 अस्थायी पदों को सृजित करते हुए सालों से पदोन्नति की बाट जोह रहे लेखपालों की पदोन्नति का रास्ता साफ कर दिया है। इसमें लेखपालों के रिक्त 6900 पदों में से 900 पद और संग्रह अमीनों के 408 पदों को समाप्त करते हुए नए पदों का सृजन को मंजूरी दी।

UPTET 72825 Latest News - COURT KE AADESH KA PALAN NAHIN KAR RAHEE SARKAR

UPTET 72825 Latest News  - COURT KE AADESH KA PALAN NAHIN KAR RAHEE SARKAR

UPTET 72825 Latest News - शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की अंतिम तिथि आज 05/02/2015

UPTET 72825 Latest News 05/02/2015: लखनऊ (ब्यूरो)। शासन से तय कार्यक्रम के मुताबिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की अंतिम तिथि बृहस्पतिवार को समाप्त हो रही है। स्थिति यह है कि दूसरे चरण में अभी तक सभी जिलों का कटऑफ तक जारी नहीं हो सका है।

UPTET 72825 PRT Latest News - सुप्रीम कोर्ट जाएंगे लो मेरिट अभ्यर्थी जौनपुर:

सरकार द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर सामान्य वर्ग के 105 व आरक्षित वर्ग के 97 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग तो करा ली गई है लेकिन उन्हें नियुक्ति पत्र देने में टाल मटोल कर रही है। सरकार ने आदेश का अनुपालन नहीं किया तो मोर्चा न्यायालय की अवमानना में सर्वोच्च न्यायालय जाएगा।

UPTET 72825 Prashikshu Bharti 2011 - Lakhimpur Kheri Joining Letter News

प्रशिक्षु शिक्ष्‍ाकों को आज मिलेंगे नियुक्ति पत्र प्राथमिक विद्यालय सदर और महाराजनगर में किया जाएगा वितरण अमर उजाला ब्यूरो लखीमपुर खीरी। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में डायट ने 4,113 प्रशिक्षु शिक्षकों की दूसरी कटआफ सूची जारी कर दी है। इन अभ्यर्थियों को बृहस्पतिवार को प्राथमिक विद्यालय सदर और प्राथमिक विद्यालय महाराजनगर में नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. ओपी राय ने बताया कि प्रशिक्षु शिक्षकों को बृहस्पतिवार को एक बजे से नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। जो व्यवस्था बनाई गई है उसके अनुसार महिला अभ्यर्थियों को प्राथमिक विद्यालय महाराजनगर में तथा पुरुष अभ्यर्थियों को प्राथमिक विद्यालय सदर में नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। नियुक्ति पत्र वितरण स्थल पर छह काउंटर बनाए जाएंगे। इसमें सामान्य महिला और पुरुष के अलग-अलग काउंटर होंगे। व्यवस्था की देखरेख के लिए कई खंड शिक्षा अधिकारियों को भी लगाया गया है। अभ्यर्थियों के लिए दोनों वितरण स्थलों पर हेल्प डेस्क बनाई जाएगी।

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया दूसरे चरण की मेरिट डायट में चस्पा हुई


बदायूं। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती काउंसिलिंग में लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार दूसरे चरण की कटऑफ (मेरिट) मंगलवार को जारी कर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में चस्पा कर दी। सूचना पर आसपास जिले के अभ्यर्थी भी कटऑफ देखने के लिए उमड़ पड़े। इधर, कटऑफ के जारी होते ही बीएसए दफ्तर ने तैयारी शुरू कर दी है। जैसे ही अनुमोदित सूची मिलती है नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। प्रशिक्षु भर्ती प्रक्रिया में पहली कटऑफ के बाद रिक्त पदों को भरने के लिए डायट संस्थान ने दूसरी कटऑफ जारी कर दी। हालांकि यह सूची पूरे एक हफ्ता देरी से जारी हुई। मंगलवार को सूचना पर लोकल सहित आसपास के जिलों के अभ्यर्थी भी डायट की ओर से दौड़ पड़े। दोपहर तक खासा भीड़ नजर आने लगी। कटऑफ के आते ही बेसिक दफ्तर में भी तैयारियां शुरू कर दी गईं।

15 हजार शिक्षक भर्ती में डिप्लोमा इन एजुकेशन (डीएड) धारकों को शामिल करने का निर्देश : इलाहाबाद हाईकोर्ट

15 हजार शिक्षक भर्ती में डिप्लोमा इन एजुकेशन (डीएड) धारकों को शामिल करने का निर्देश : इलाहाबाद हाईकोर्ट-
१-प्रदेश में 15 हजार प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में डीएड अभ्यर्थियों के भी शामिल किया जाए|
२-आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएं।

३ अभी तक इस भर्ती में बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और दो वर्षीय उर्दू बीटीसी की ही भर्ती की जा रही है।

UPTET 29334 Junior Teacher 7th Counseling latest News उच्च प्राथमिक विद्यालय में विज्ञान/गणित भर्ती में सातवीं कट ऑफ जारी

 UPTET 29334 Junior Teacher 7th Counseling latest News उच्च प्राथमिक विद्यालय में विज्ञान/गणित भर्ती में सातवीं कट ऑफ जारी

छात्र संख्या के आधार पर होगी शिक्षकों की तैनाती : परिषदीय विद्यालयों के लिए नई व्यवस्था लागू करने की तैयारी

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अब शिक्षकों को मनमानी तैनाती नहीं मिल सकेगी। शिक्षकों की तैनाती का आधार विद्यालय की छात्र संख्या होगी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रस्ताव बनाकर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद भेजा गया है।

Bihar Shikshak Niyojan Latest News - नियोजित शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू

Bihar Shikshak Niyojan Latest News - नियोजित शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू 

UPTET Latest News: 72,825 शिक्षक भर्ती: प्रमाण पत्रों की होगी विशेष जांच

UPTET Latest News: प्राइमरी स्कूलों में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में टीईटी 2011 के प्रमाण पत्रों की विशेष रूप से जांच कराई जाएगी। फर्जी प्रमाण पत्र मिलने पर नौकरी तो जाएगी ही साथ में ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।

पॉलीटेक्निक जेईई में ऑनलाइन आवेदन 10 मार्च तक

बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (बीटीई) से संबद्ध प्रदेश के राजकीय, एडेड और निजी पॉलीटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश के लिए पॉलीटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के आवेदन फार्म मंगलवार को जारी हो गए। पॉलीटेक्निक जेईई के लिए छात्र-छात्राएं 10 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बीटीई ने विद्यार्थियों को 12 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की सुविधा भी दी है।

UP district.NIC.IN - 72825 PRT Bharti

NIC.IN website of all UP districts: List of all districts and their official website district.nic.in
Agra - : agra.nic.in
Aligarh - : aligarh.nic.in
Allahabad - : allahabad.nic.in
Ambedkar Nagar - : ambedkarnagar.nic.in
Auraiya - : auraya.nic.in
Azamgarh - : azamgarh.nic.in
Baghpat - : bagpat.nic.in
Bahraich - : behraich.nic.in
Ballia - : ballia.nic.in.

Sipahi Bharti UP (सिपाही भर्ती के लिए देनी होगी ऑन लाइन परीक्षा) Latest News 2 Feb 2015:

Sipahi Bharti UP Latest News 2 Feb 2015: Exam will be On-lined (सिपाही भर्ती के लिए देनी होगी ऑन लाइन परीक्षा)
 कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वालों को अब ऑन लाइन परीक्षा भी देनी होगी। आयोग की ओर से जारी नोटिस में इसका उल्लेख किया गया है हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि परीक्षा कैसे और कहां होगी। इतना जरूर कहा गया है कि ऑन लाइन और ऑफ लाइन दोनों परीक्षाएं एक ही दिन चार अक्टूबर को कराई जाएंगी।एसएससी की सीजीएल, सीएचएसएल सहित अन्य परीक्षाओं में सामने आई नकल की शिकायतों के मद्देनजर ऑन लाइन परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। आयोग ने सिपाही भर्ती परीक्षा 2015 के लिए पिछले दिनों विज्ञापन जारी किया। इसके लिए ऑन लाइन और ऑफ लाइन आवेदन की प्रक्रिया इस समय चल रही है।

92000 ShikshaMitra Latest News 2 Feb 2015: 92 हजार शिक्षामित्रों के लिए ये खास प्लान तैयार

92000 UP ShikshaMitra Latest News 2 Feb 2015: 92 हजार शिक्षामित्रों के लिए ये खास प्लान तैयार

बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले दूसरे चरण के करीब 92,000 शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करने की प्रक्रिया तय कर ली गई है। नगर क्षेत्र के शिक्षा मित्रों को वहीं के स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किया जाएगा। शासन स्तर पर हुई उच्चाधिकारियों की बैठक में इस पर सहमति बन गई है। इसके लिए नगर क्षेत्र के स्कूलों में रिक्त पदों का ब्यौरा बेसिक शिक्षा अधिकारियों से मांगा गया है। साथ ही सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा को निर्देश दिया गया है कि वे यथाशीघ्र शिक्षा मित्रों के समायोजन संबंधी संशोधित कार्यक्रम शासन को उपलब्ध करा दें।

UP Board Helpline No.- यूपी बोर्ड के बच्चों के लिए खुशखबरी, पढ़ें यहां

UP Board Helpline No.- यूपी बोर्ड के बच्चों के लिए खुशखबरी, पढ़ें यहां

यूपी बोर्ड की परीक्षा की तैयारी में स्टूडेंट्स की समस्याएं दूर करने के लिए माध्यमिक शिक्षक संघ ने हेल्पलाइन शुरू की है।

12वीं में भौतिक विज्ञान के लिए सुधा मिश्रा, अमित सक्सेना, राधा मोहन मिश्र से, रसायन विज्ञान के लिए ज्योति गुप्ता, पीडी शर्मा, जीव विज्ञान के लिए अनुराग मिश्र, अरुण कुमार अवस्थी, पुष्पेंद्र बहादुर सिंह, गणित के लिए शैलेंद्र कुमार सिंह राठौर, महेश चंद्र से 9453927084 पर संपर्क कर सकते हैं।

बीएड वालों को एक और मौका, बनेंगे शिक्षक

परिषदीय स्कूलों में टीईटी पास बीएड डिग्रीधारक अब मृतक आश्रित कोटे से शिक्षक बन सकेंगे। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है।

बता दें कि परिषदीय स्कूलों में सालों से मृतक आश्रित कोटे पर शिक्षकों की भर्ती रुकी हुई है। एनसीटीई से अनुमति मिलते ही मृतक आश्रित कोटे पर भर्ती के लिए नियमावली संशोधित करते हुए इसमें बीटीसी के साथ बीएड वालों को भी पात्र मान लिया जाएगा।

40000 New Vacancies in UP Police : सीएम का ऐलान, पुलिस में होंगी 40 हजार नई भर्तियां

तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा से मुलाकात करने संकिसा पहुंचे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि सरकार 40 हजार पुलिसकर्मियों की नई भर्तियां करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने पुलिसकर्मियों के सबसे ज्यादा प्रमोशन किए हैं। उन्होंने कहा कि गायत्री प्रजापति पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

UP B.Ed. & M.Ed. Latest News 1 Feb 2015: तीन साल में बीएड व एमएड एक साथ करने की सुविधा जल्द मिलेगी

 तीन साल में बीएड व एमएड एक साथ करने की सुविधा जल्द मिलेगी : दो वर्षीय बीएड, एमएड, बीपीएड और एमपीएड का कोर्स होगा मल्टीडिस्पलनरी:
अगर आप ने स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल कर ली है तो आप ‘बीएड-एमएड’ की डिग्री एक साथ ले सकते हैं। यह कोर्स तीन साल का होगा। एनसीटीई (नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर्स एजुकेशन) ने यह कोर्स तैयार कर लिया है। सत्र 2016-17 से इसे लागू कर दिया जाएगा। यह जानकारी एनसीटीई के चेयरमैन प्रो.एसके पंडा ने शनिवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। 

LU B.Ed. Entrance Application Forms (लखनऊ विवि ने दो वर्षीय पाठ्यक्रम): दस फरवरी से बीएड के भरे जाएंगे फार्म :

LU B.Ed. Entrance Application Forms, Lucknow University B.Ed. forms 2015 date: 
लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा दो वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिला के लिए प्रवेश प्रक्रिया दस फरवरी से शुरू की जाएगी। विद्यार्थी सात मार्च तक प्रवेश प्रक्रिया के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। विवि ने आज इस बारे में नोटीफिकेशन जारी कर दिया। लविवि के रजिस्ट्रार और बीएड परीक्षा के संयोजक देवेंद्र पांडेय ने बताया कि दस फरवरी से दस मार्च के बीच प्रवेश प्रकिया होगी।

बीटीसी-2013 के पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 से 27 मार्च तक

बीटीसी-2013 के पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 से 27 मार्च तक कराई जाएंगी। इसके लिए राजकीय व सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने जिला विद्यालय निरीक्षकों से 10 फरवरी तक परीक्षा केंद्रों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है। 

अब एक साथ करें बीएड-एमड : एनसीटीई सत्र 2015-2016 से तैयार कर रहा नया कोर्स

अब एक साथ करें बीएड-एमड : एनसीटीई सत्र 2015-2016 से तैयार कर रहा नया कोर्स -
वाराणसी : अगर आप ने स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल कर ली है तो आप ‘बीएड-एमएड’ की डिग्री एक साथ ले सकते हैं। यह कोर्स तीन साल का होगा। एनसीटीई (नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर्स एजुकेशन) ने यह कोर्स तैयार कर लिया है। सत्र 2016-17 से इसे लागू कर दिया जाएगा। यह जानकारी एनसीटीई के चेयरमैन प्रो.एसके पंडा ने शनिवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने बताया कि ‘बीएड-एमएड’ का इंटीग्रेटेड कोर्स की मान्यता उन्ही संस्थाओं को दी जाएगी जिनके पास पांच साल तक टीचर्स प्रोग्राम चलाने का अनुभव हो।

टीईटी के सिलेबस की होगी समीक्षा : विभिन्न राज्यों से मिले फीडबैक के आधार पर होगा फैसला

टीईटी के सिलेबस की होगी समीक्षा : विभिन्न राज्यों से मिले फीडबैक के आधार पर होगा फैसला-
         
खबर साभार : हिन्दुस्तान

आधार नंबर होगा राजकीय पेंशनरों की पहचान : लाइफ सर्टिफिकेट के लिए बायोमीट्रिक रूप से दर्ज होगी उपस्थिति

इलाहाबाद (अमित सरन)। पेंशन भुगतान के मामलों में जल्द ही राजकीय पेंशनरों की पहचान उनके आधार नंबर से होगी। जन्म प्रमाणपत्र देने के लिए उन्हें लिखा-पढ़ी में भी नहीं उलझना होगा। ट्रेजरी में बायोमेट्रिक मशीन लगाई जाएगी जो पेंशनर की पहचान करेगी और फिर आधार नंबर से उसका मिलान होगा। हालांकि योजना शुरुआती चरण में है। इसे लागू करने के लिए विभागाध्यक्ष, पेंशन स्वीकृत करने वाले अधिकारी और ट्रेजरी के स्तर पर पेंशनर से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन की जाएगी। साथ ही रिटायर होने वाले कर्मचारियों की पहली पेंशन भी इसी प्रक्रिया के तहत स्वीकृत की जाएगी।

बलरामपुर मुरादाबाद बाराबंकी लखीमपुर - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की दूसरी सूची

बलरामपुर मुरादाबाद बाराबंकी लखीमपुर - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की दूसरी सूची

बुलन्दशहर गोण्डा बिजनौर सम्भल कौशाम्बी - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की दूसरी सूची

बुलन्दशहर गोण्डा बिजनौर सम्भल कौशाम्बी - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की दूसरी सूची

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में लेटलतीफी अमर उजाला ब्यूरो बदायूं

 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित अभ्यर्थियों की दूसरे चरण की कटऑफ तीन दिन ऊपर निकल जाने के बाद भी शनिवार को जारी नहीं हो सकी। हालांकि दिनभर शाम तक सूची जारी कर बीएसए दफ्तर को सौंपे जाने की जरूर चर्चाएं चलती रहीं। कर्मचारी भी इसी इंतजार में रहे लेकिन शाम ढलने के बाद भी डायट की ओर से किसी भी प्रकार की सूचना नहीं आई। डायट प्रशासन की माने तो सूची को टेक्निकल बारीकी से देखते जारी किया जा रहा है। लिहाजा इस वजह से देर हो रही है।

तीन को जारी होगी प्रशिक्षु शिक्षकों की दूसरी सूची लखीमपुर खीरी

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए जिले में तीन फरवरी को दूसरी सूची जारी होगी। दूसरी सूची के अभ्यर्थियों को पांच को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. ओपी राय ने बताया कि चतुर्थ काउंसलिंग के बाद चयनित प्रशिक्षु शिक्षक अभ्यर्थियों की सूची एवं विवरण एनआईसी आैर डायट की वेबसाइट पर तीन फरवरी को देखा जा सकता है।

प्रशिक्षु शिक्षकों को कल बंटेंगे नियुक्ति पत्र, कटऑफ जारी गाेंडा (ब्यूरो)

 प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया के दूसरे चरण की कटऑफ मेरिट शनिवार शाम जारी हो गई। दो फरवरी को शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज में 1,233 प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। इसके लिए 14 काउंटर बनाए गए हैं। पहले चरण में 2,739 प्रशिक्षु शिक्षकों की मेरिट जारी की गई थी, जिसमें 1,495 प्रशिक्षु शिक्षकों ने नियुक्ति पत्र लिया था। दूसरे चरण में जारी कटऑफ मेरिट में मात्र एक अंक का अंतर किया गया है।

शिक्षक भर्ती की आंसर की जारी चयन बोर्ड की टीजीटी भर्ती के दूसरे चरण की परीक्षा आज अमर उजाला ब्यूरो इलाहाबाद

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी भर्ती के लिए आयोजित पहले चरण हुई परीक्षा की आंसर की जारी कर दी। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड की से उत्तर की जांच कर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। पहले चरण में आठ विषयों हिन्दी, उर्दू, सिलाई, शारीरिक शिक्षा, अंग्रेजी, गृह विज्ञान, संगीत गायन और कताई-बुनाई की परीक्षा हुई थी।

लखीमपुर खीरी - तीन को जारी होगी 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की दूसरी सूची 1 Feb 2015


UPTET 72825 Primary Teacher 2nd Cut off merit for selected candidate News 1 Feb 2015: तीन को जारी होगी प्रशिक्षु शिक्षकों की दूसरी सूची
लखीमपुर खीरी। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए जिले में तीन फरवरी को दूसरी सूची जारी होगी। दूसरी सूची के अभ्यर्थियों को पांच को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।

दर्जनों समायोजित शिक्षामित्रों के जेल जाने की नौबत गोरखपुर (एसएनबी)

पहले शिक्षामित्र बने और फिर लंबे इंतजार के बाद सहायक अध्यापक बनकर समाज में गुरूजी के रूप में पहचान बनायी मगर कारस्तानी ऐसी कि अब उनके जेल जाने की नौबत आन पड़ी है। दरअसल, समायोजित शिक्षामित्रों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों के सत्यापन में फर्जीवाड़ा उजागर होने लगा है। सूत्रों के मुताबिक दर्जनों समायोजित शिक्षामित्रों के प्रमाणपत्र के फर्जी होने की पुष्टि बोर्ड कार्यालय से हो चुकी है। 

सत्यापन का कार्य अभी चल रहा है ऐसे में यह माना जा रहा है कि इस फर्जीवाड़ा में अभी कई और नाम शामिल हो सकते हैं। सनद रहे कि जिले के 1403 शिक्षामित्रों को गत अगस्त में सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किया गया था। सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त होने के बाद उनके शैक्षिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराया जा रहा है। इसके लिए उनका विवरण यूपी बोर्ड एवं संबंधित विविद्यालय को भेजा गया है।

प्रशिक्षु गैरहाजिर मिले तो सेवाएं होंगी समाप्त अमर उजाला ब्यूरो मल्लावां/हरदोई।

बीएसए डा. बृजेश मिश्रा ने कहा कि यदि स्कूलों में तैनात प्रशिक्षु टीचर स्कूल में अनुपस्थित मिला अथवा शिकायत मिली तो जांच के बाद प्रशिक्षण रोककर सेवाएं खत्म कर दी जाएगी। कहा कि टीचर बच्चों की कापियां प्रतिदिन चेककर शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें, यदि लापरवाही बरती तो नपेंगे। वह शुक्रवार को ब्लाक संसाधन केंद्र पर आयोजित बैठक में बोल रहे थे। बीएसए ने कहा कि स्कूल समय से जाना और समय से बंद करना चाहिए। बच्चों को प्रथम शिक्षा टीचर द्वारा ही दी जाती है, क्योंकि टीचरों द्वारा तराशे गए बच्चे ही देश का उज्वल भविष्य बनते हैं। कहा कि स्कूल में बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाए और जिन स्कूलों में बच्चों की संख्या कम है, वहां अभिभावकों को शिक्षा का महत्व बताते हुए स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि टीचरों की लापरवाही के चलते अभी कक्षा 6, 7, 8 के बच्चों को किताबें तक पढ़ना नहीं आता। स्कूल में वितरित की जाने वाली किताबों में से जो बच गईं हैं, उनको जल्द ही कार्यालय पर जमा करा दिया जाए।

जौनपुर में लो मेरिट वाले भाइयों की मीटिंग

<<<<<<<< शुभसंध्या दोस्तों >>>>>>>>>>>>>>>>
तलवारों की धार से युग का इतिहास बदलता है,
जिस ओर जवानी चलती है , उस ओर जमाना चलता है"।
दोस्तों ,, आज सिराज -ए - हिन्द जौनपुर में लो मेरिट वाले भाइयों की अत्यंत सफल मीटिंग सम्पन्न हुई ।जिसमे काफी दूर-दूर से आये भाइयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । सभी भाई माँ सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गये आदेश के प्रति काफी सकारात्मक रहे और सभी ने प्रण लिया कि इस आदेश का अक्षरसः पालन कराने के लिए सभी लोग तन-मन-धन से सहयोग करेंगे ।

जानें इस बार कौन सी यूनिवर्सिटी कराएगी सीपीएमटी

सूबे के मेडिकल संस्थानों में वर्ष 2015 में दाखिले के लिए होने वाले कंबाइंड प्री-मेडिकल टेस्ट कंडक्ट कराने की जिम्मेदारी इस बार पंडित दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर को सौंपी गई है।

राज्यपाल राम नाईक की मंजूरी के बाद प्रदेश सरकार ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। सीपीएमटी-2015 कंडक्ट कराने के लिए सरकार ने झांसी विश्वविद्यालय, कानपुर विश्वविद्यालय व गोरखपुर विश्वविद्यालय का नाम पैनल में शामिल किया था।

2 फरवरी से पॉलीटेक्निक जेईई में ऑनलाइन आवेदन

बोर्ड ऑफ टेकिभनकल एजुकेशन (बीटीई) से संबद्ध पॉलीटेक्निक संस्थानों में में प्रवेश के लिए पॉलीटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए राहत की खबर है।

पॉलीटेक्निक जेईई के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दो फरवरी से शुरू होगी। ऑनलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया फरवरी के तीसरे हफ्ते तक चलेगी। ऑनलाइन फार्म भरने के साथ ऑनलाइन जेनरेट होने वाले चालान फार्म के जरिए आवेदन शुल्क भरना होगा।

रिटायर्ड शिक्षक पाएंगे चार हजार रुपये, जानें कैसे

बीच सत्र में पढ़ाई छोड़ देने वाले और स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों को पढ़ाई से जोड़ने के लिए एक और प्रयोग की तैयारी है। ऐसे बच्चों को उनकी उम्र के आधार पर पढ़ाने के लिए रिटायर्ड शिक्षकों को रखा जाएगा।

ऐसे शिक्षक छह माह के लिए रखे जाएंगे और इस दौरान उन्हें हर महीने चार हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा। सर्व शिक्षा अभियान के तहत राज्य परियोजना निदेशालय प्रस्ताव तैयार कर रहा है। इस प्रस्ताव को मानव संसाधन विकास मंत्रालय में मार्च में होने वाली प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा।

तय हुई बीटीसी परीक्षा की तारीखों की घोषणा

बीटीसी-2013 के पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 से 27 मार्च तक कराई जाएंगी। इसके लिए राजकीय व सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को 10 फरवरी तक परीक्षा केंद्रों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है।

डीआईओएस को भेजे निर्देश में कहा गया है कि 500 परीक्षार्थियों के बैठने की क्षमता वाले स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाने में प्राथमिकता दी जाएगी।

दो पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए केंद्रों पर जरूरी संसाधन होने चाहिए।

गौरतलब है कि प्रदेश में बीटीसी की करीब 34,000 सीटें हैं और दो वर्षीय बीटीसी की परीक्षाएं चार सेमेस्टर में होती हैं।

खबर साभार - अमर उजाला

BTC -2013 : बीटीसी प्रशिक्षण में 10 जनपदों का विकल्प भरने की अंतिम तिथि को 4 फरवरी 2015 तक बढ़ाया गया : देखें विज्ञप्ति

  BTC -2013 : बीटीसी प्रशिक्षण में 10 जनपदों का विकल्प भरने की अंतिम तिथि को 4 फरवरी 2015 तक बढ़ाया गया : देखें विज्ञप्ति

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : नपेंगे फर्जी मार्कशीट लगाने वाले, जेल भी जा सकते हैं : नियुक्ति पत्र पाने के बाद भी छिन सकती है नौकरी

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : नपेंगे फर्जी मार्कशीट लगाने वाले, जेल भी जा सकते हैं : नियुक्ति पत्र पाने के बाद भी छिन सकती है नौकरी-
१-नियुक्ति पत्र पाने के बाद भी छिन सकती है नौकरी
२-काउंसलिंग के समय से ही आ रहीं शिकायतें
३-6,000 अभ्यर्थी पहले ही शक के दायरे में
"मूल रिजल्ट वेबसाइट पर डाल दिया गया है। लगातार शिकायतें आ रही थीं। अब रिजल्ट से मिलान करने से तस्वीर साफ हो जाएगी। बीएसए ही नियुक्ति अधिकारी होते हैं, वे इस रिजल्ट से मिलान करेंगे। यदि कोई फर्जीवाड़ा पाया जाता है तो वे ही कार्रवाई भी करेंगे।"
-सर्वेंद्र विक्रम सिंह, निदेशक एससीईआरटी

बी0टी0सी0-2010 व 2011 का (आंशिक)चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित : यहीं पर रिजल्ट देखें व डाउनलोड करें


बी0टी0सी0-2010 व 2011 का (आंशिक) चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित : यहीं पर रिजल्ट देखें व डाउनलोड करें-

द्विवर्षीय बीटीसी-2012 चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित : रिजल्ट यहीं डाउनलोड करें व देखें : यहां पर क्लिक करें|

देवरिया में हाईस्कूल, इंटर फेल भी बन गये शिक्षक : प्रथम बैच में नौकरी पाये 166 शिक्षामित्रों के प्रमाण पत्र संदिग्ध

देवरिया में हाईस्कूल, इंटर फेल भी बन गये शिक्षक : प्रथम बैच में नौकरी पाये 166 शिक्षामित्रों के प्रमाण पत्र संदिग्ध-
देवरिया | शिक्षक बने शिक्षामित्रों के प्रमाणपत्रों के सत्यापन में फर्जीवाड़ा सामने आने लगा है। प्रथम बैच में नौकरी पाए जिले के 166 शिक्षामित्रों के प्रमाणपत्र संदिग्ध पाए गए हैं। कुछ ऐसे भी हैं जो हाईस्कूल और इण्टमीडिएट में फेल हैं। ऐसे सभी लोगों को बीएसए ने नोटिस जारी करते हुए 15 दिनों के अंदर जवाब मांगा है। प्रथम बैच में जिले के 1066 शिक्षामित्र परिषदीय स्कूलों में बतौर सहायक अध्यापक तैनात हो चुके हैं। इन्हें अगस्त माह में नियुक्तिपत्र जारी किया गया। इनके प्रमाणपत्रों के सत्यापन का कार्य हो रहा है। इसमें से यूपी बोर्ड से सम्बंधित 977 शिक्षकों के प्रमाणपत्रों के सत्यापन की रिपोर्ट आ चुकी है,जिसमें से 166 ऐसे हैं जिनके प्रमाणपत्र संदिग्ध मिले हैं।

परिषदीय बच्चों के लिए कम्प्यूटर शिक्षा सपना : 33 लाख रूपये इस योजना पर खर्च लेकिन एक भी बच्चा नहीं सीख सका कम्प्यूटर

परिषदीय बच्चों के लिए कम्प्यूटर शिक्षा सपना :  33 लाख रूपये इस योजना पर खर्च लेकिन एक भी बच्चा नहीं सीख सका कम्प्यूटर-
सिद्धार्थनगर। शिक्षकों की भारी कमी से जूझ रहे परिषदीय विद्यालयों में व्यवस्थागत खामियां भी कम नहीं हैं। यहां अधिकतर योजनाएं कागजों में संचालित हो रही हैं। रिपोर्ट में सब ठीकठाक लेकिन वास्तविकता में अधिकतर कागजी चल रहा है। योजनाओं में परिषदीय पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के लिए मिले कम्प्यूटर इसकी एक बानगी है। करीब 33 लाख रूपये इस योजना पर विभाग का खर्च हो चुका हे लेकिन एक भी बच्च कम्प्यूटर नहीं सीख सका।परिषदीय पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों के लिए आये अधिकतर कम्प्यूटर गायब हैं।
कम्प्यूटरों का सटीक आंकड़ा विभाग के पास भी नही हैं।वर्ष 2007 से जिले के परिषदीय पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा देने की योजना अमल में आई तो जिले के करीब 110 विद्यालयों को भी कम्प्यूटर मिल गया। कम्प्यूटर दिए जाने के बाद विद्यालय के एक शिक्षक को इसे चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया लेकिन कम्प्यूटर नहीं चले।
       खबर साभार : हिन्दुस्तान

दो फरवरी से शिक्षण कार्य का बहिष्कार करेंगे शिक्षामित्र : समायोजन की रफ्तार बेहद सुस्त होने से आक्रोश

दो फरवरी से शिक्षण कार्य का बहिष्कार करेंगे शिक्षामित्र : समायोजन की रफ्तार बेहद सुस्त होने से आक्रोश-
लखनऊ (एसएनबी)। उप्र शिक्षामित्र शिक्षक कल्याण समिति ने दो फरवरी से शिक्षण कार्य के बहिष्कार का ऐलान किया है। समिति के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि द्वितीय बैच के शिक्षामित्रों के समायोजन के लिए समय-सारिणी जारी होने तक उनका आन्दोलन चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि द्वितीय बैच में 92 हजार शिक्षामित्रों का प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर समायोजन होना है। रिजल्ट घोषित हुए करीब एक महीना हो चुका है, लेकिन अभी तक समायोजन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। उन्होंने इस मामले में राज्य के शिक्षामंत्री राम गोबिंद चौधरी से हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि द्वितीय बैच के प्रशिक्षण पूरा कर चुके शिक्षामित्रों का समायोजन सहायक अध्यापक के पदों पर हो सके।

द्विवर्षीय बीटीसी-2012 चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित : रिजल्ट यहीं डाउनलोड करें व देखें

बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम घोषित-
इलाहाबाद। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बीटीसी 2012 चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस परिणाम के जारी होने के साथ बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से चल 15 हजार शिक्षकों की भर्ती में अभ्यर्थियों के शामिल होने की राह खुल गई है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने परीक्षा में शामिल 9961 परीक्षार्थियों में से 7913 को उत्तीर्ण घोषित किया है।

Muzaffarnagar 2nd cut off UPTET 72825 Teacher Joining Letter 1 February 2015

Muzaffarnagar 2nd cut off  UPTET 72825 Primary Teacher/ Prashikshu Bharti for Joining Letter 1 February 2015

Amroha 2nd cut off UPTET 72825 Teacher Joining Letter 1 February 2015

Amroha 2nd cut off  UPTET 72825 Primary Teacher/ Prashikshu Bharti for Joining Letter 1 February 2015

Shamli 2nd cut off UPTET 72825 Teacher Joining Letter 1 February 2015

Shamli 2nd cut off  UPTET 72825 Primary Teacher/ Prashikshu Bharti for Joining Letter 1 February 2015

Saharanpur 2nd cut off UPTET 72825 Teacher Joining Letter 1 February 2015

Saharanpur 2nd cut off  UPTET 72825 Primary Teacher/ Prashikshu Bharti for Joining Letter 1 February 2015

Rampur 2nd cut off UPTET 72825 Teacher Joining Letter 1 February 2015

Rampur 2nd cut off  UPTET 72825 Primary Teacher/ Prashikshu Bharti for Joining Letter 1 February 2015

Kannauj 2nd cut off UPTET 72825 Teacher Joining Letter 1 February 2015

Kannauj 2nd cut off  UPTET 72825 Primary Teacher/ Prashikshu Bharti for Joining Letter 1 February 2015

72825 PRT Bharti Gorakhpur Latest News 1 February 2015- भर्ती बना रोग

72825 PRT Bharti Gorakhpur  Latest News 1 February 2015- 
व्यंग्य :--- " भर्ती बना रोग " :----- यह ७२८२५ शिक्षकों की भर्ती एक ऐसी महामारी बन गयी है जिसने पिछले ३ साल से प्रदेश के ३ लाख युवाओं को डायरेक्ट तौर पर और इनके परिवारो को इंडाइरेक्ट्ली जकड कर रखा है। यह रोग ' यूपी टेट -२०११ ' नामक वायरस के कारन फैलता है। इस रोग के मरीज युवक और यवतियों में निम्नलिखित लक्षण पाये जाते है ---

UPTET 72825 PRT CD goes online - समाजवादी सी डी ऑनलाइन Latest News 1 February 2015

लो भाईयो अब समाजवादी सी डी भी ऑनलाइन हो चुकी है । हमारे टेट नेतागण अधिकारियों की गणेश परिक्रमा रोज़ करते थे लेकिन सी डी ऑनलाइन नही की गयी । अब कोर्ट के डंडे के डर से आनन्-फानन में सी डी ऑनलाइन की गयी जिसके अनुसार फ़ैल लडके भी पास कर दिए गये हैं । मा कोर्ट ने अपने आदेश में स्पस्ट कहा है कि फर्जी लोगों को बाहर कर के ही नियुक्ति पत्र दिया जाय ।

UP TGT Exam Latest News 1 February 2015 - टीजीटी परीक्षा में 2.33 लाख अभ्यर्थी

माध्यमिक विद्यालयों के लिए शिक्षक भर्ती की सबसे बड़ी परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 233 केन्द्र - See more at: http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.in/2015/01/233-72825-latest-news-31012015.html#sthash.WGG7ZykQ.dpuf
माध्यमिक विद्यालयों के लिए शिक्षक भर्ती की सबसे बड़ी परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 233 केन्द्र - See more at: http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.in/2015/01/233-72825-latest-news-31012015.html#sthash.WGG7ZykQ.dpuf
UP TGT Exam Latest News 1 February 2015: इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से एक फरवरी को टीजीटी सबसे बड़ी परीक्षा की तैयारी कर ली गई है। चयन बोर्ड की ओर से टीजीटी दूसरे चरण की परीक्षा में कुल 233253 शामिल होंगे। रविवार को होने वाली परीक्षा में पहली पाली में जीव विज्ञान के 67207 और गणित के 52232 परीक्षार्थी तथा दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान के 113714 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

UPTET 72825 Primary Teacher Latest News 1 February 2015 - बोर्ड परीक्षा से पहले नियमित होंगे शिक्षक

UPTET 72825 Primary Teacher Latest News 1 February 2015 
इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रदेश में तदर्थ शिक्षकों को बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले नियमित किया जाएगा। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। यह घोषणा प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के कानपुर में 27 से 29 जनवरी के बीच हुए प्रांतीय सम्मेलन में की।

Ambedkarnagar 72825 UPTET Teacher Joining Letter Latest News 1 February 2015

Ambedkarnagar 72825 UPTET Teacher Joining Letter Latest News 1 February 2015
अंबेडकरनगर। जिले में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया ठप होने से गुस्साए अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग और डायट इस मामले में पूरी तरह मनमानी कर रहा है। कहा कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए और जल्द से जल्द नई मेरिट सूची निर्गत कराई जाए।


जिले में प्रशिक्षु शिक्षक की जो भर्ती प्रक्रिया बीते दिनों शुरू हुई थी, वह मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी के कारण रोक दी गई है। दरअसल डायट ने टीईटी डिग्रीधारियों को विद्यालयों में तैनाती के लिए जो मेरिट सूची दी थी, उसे नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान ही बदल दिया गया।
इसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर नई मेरिट सूची बनाई गई तो उसमें भी गड़बड़ी सामने आ गई। इस पर डीएम विवेक ने मुख्य विकास अधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए। साथ ही तब तक जॉइनिंग पर रोक लगाने के साथ ही नए सिरे से मेरिट सूची जारी करने व अब तक हुई लापरवाही की जिम्मेदारी तय करने का निर्देश दिया। इसके चलते 21 जनवरी से ही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया ठप पड़ी हुई है। अभी तक न तो नई मेरिट सूची सामने आ सकी है और न ही नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इससे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी इधर-उधर भटकने को विवश हैं।
इस बीच शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर टीईटी अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने डायट और बेसिक शिक्षा विभाग पर मनमानी करने का आरोप लगाया। कहा कि पूरे प्रदेश में प्रथम चरण की नियुक्ति प्रक्रिया 19 से 27 जनवरी के बीच संपन्न होनी थी, लेकिन यहां ऐसा नहीं हो पाया है। आक्रोशित अभ्यर्थियों ने प्रमुख सचिव समाज कल्याण को भी पत्र सौंपा और हस्तक्षेप की मांग उठाई।
बेसिक शिक्षा विभाग व डायट पर लगाया मनमानी का आरोप

Maharajganj 72825 Joining Letter/ Vacant Seats Latest News 1 February 2015

Maharajganj 72825 Joining Letter/ Vacant Seats Latest News 1 February 2015 
महराजगंज: प्रशिक्षु शिक्षक चयन की नियुक्ति की प्रथम चरणमें 992 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे दिया गया है। सभी ने विद्यालयों पर अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। बावजूद अभी यहां विभिन्न वर्गो में 1708 पद रिक्त हैं। अभ्यर्थी कट आफ मेरिट का इंतजार कर रहे हैं। तो उधर शिक्षा विभाग अभिलेखों को जमा करने व नियुक्ति पत्र वितरण व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से अभी से तैयार हो गया है। इसके लिए चार काउंटर बनाए जाएंगे। प्रत्येक काउंटर पर खंड शिक्षा अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।दरअसल यहां मूल अभिलेखों के जमा करने व नियुक्ति पत्र वितरण में हुए अव्यवस्था से सबक लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमाकांत ने अभी से तैयारी कर ली है। कट आफमेरिट तो अभी जारी नहीं हुई है। लेकिन अभ्यर्थियों में इसे लेकर कयासबाजी तेज हो गई है। कट आफ मेरिट जानने के लिए दिन भर लोगों के फोन घनघनाते रहे। लेकिन अभी प्रदेश के कई अन्य जिलों में नियुक्ति पत्र वितरण की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण कट आफ मेरिट जारी होने में इंतजार के आसार बढ़ गए हैं।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमाकांत ने कहा कि महिला पुरुष के अलग अलग काउंटर बनाएगए हैं।
 

72825 Joining - Behraich 2nd Cut off/ Joining Letter Latest News 1 February 2015

72825 Joining - Behraich 2nd Cut off/ Joining Letter Latest News 1 February 2015
बहराइच (ब्यूरो)। जिले के प्राथमिक विद्यालयों में टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षु शिक्षकों के रूप में भर्ती प्रक्रिया चल रही है जिसमें अब तक 3098 चयनित टीईटी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है। इनमें से 1270 प्रशिक्षु शिक्षकों ने जॉइन कर लिया है। दूसरे चरण का नियुक्ति पत्र वितरण दो दिन बाद शुरू होगा। बीएसए डॉ. अमरकांत सिंह ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित 3600 पदों के सापेक्ष अब तक 3098 चयनित टीईटी अभ्यर्थियों को प्रशिक्षु शिक्षक पद पर तैनाती का नियुक्तिपत्र जारी किया जा चुका है। सभी ने नियुक्तिपत्र रिसीव भी कर लिया है। इनमें से शुक्रवार तक 1270 प्रशिक्षु शिक्षकों ने विद्यालयों में कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। उन्होंने कहा कि नियुक्ति पत्र वितरण में पारदर्शिता रहे, इसके लिए खंड शिक्षा
बहराइच (ब्यूरो)। जिले के प्राथमिक विद्यालयों में टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षु शिक्षकों के रूप में भर्ती प्रक्रिया चल रही है जिसमें अब तक 3098 चयनित टीईटी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है। इनमें से 1270 प्रशिक्षु शिक्षकों ने जॉइन कर लिया है। दूसरे चरण का नियुक्ति पत्र वितरण दो दिन बाद शुरू होगा।
बीएसए डॉ. अमरकांत सिंह ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित 3600 पदों के सापेक्ष अब तक 3098 चयनित टीईटी अभ्यर्थियों को प्रशिक्षु शिक्षक पद पर तैनाती का नियुक्तिपत्र जारी किया जा चुका है। सभी ने नियुक्तिपत्र रिसीव भी कर लिया है। इनमें से शुक्रवार तक 1270 प्रशिक्षु शिक्षकों ने विद्यालयों में कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। उन्होंने कहा कि नियुक्ति पत्र वितरण में पारदर्शिता रहे, इसके लिए खंड शिक्षा - See more at: http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.in/2015/01/1270-72825-latest-news-31012015_31.html#sthash.XIqbSLdb.dpuf

Gorakhpur 72825 Joining 2nd Cutt off (दूसरी कट ऑफ) Latest News 1 Feb 2015

 Gorakhpur 2nd Cutt off 72825 Primary Teacher Joining Letter News 1 Feb 2015:
महिला महिला अनारक्षित कला 118महिला अनुसूचित जाति कला 99महिला अनुसूचित जनजाति कला 100महिला पिछड़ा वर्ग कला 112 महिला अनारक्षित विज्ञान121महिला अनुसूचित जाति विज्ञान97महिला अनुसूचित जनजाति विज्ञान -महिला पिछड़ा वर्ग विज्ञान 116 महिला दृष्टिबाधित विज्ञान 109 महिला श्रवण हृास 100महिला चलन हृास 102महिला स्व.संग्राम सेनानी आश्रित 104महिला भू तपूर्व सैनिक -महिला पिछड़ा वर्ग शिक्षामित्र 102कट ऑफ : पुरु षपुरु ष अनारक्षित कला 125पुरु ष अनुसूचित जाति कला 110पुरु ष अनुसूचित जनजाति कला 108पुरु ष पिछड़ा वर्ग कला 120पुरु ष अनारक्षित विज्ञान 125 पुरु ष अनुसूचित जाति विज्ञान 104पुरु ष अनुसूचित जनजाति विज्ञान 107पुरु ष पिछड़ा वर्ग विज्ञान 121 पुरु ष दृष्टिबाधित विज्ञान 112 पुरु ष श्रवण हृास 116पुरु ष चलन हृास 120पुरु ष स्व.संग्राम सेनानी आश्रित 97पुरु ष भूतपूर्व सैनिक 113पुरु ष अनारक्षित शिक्षामित्र 112पुरु ष पिछड़ा वर्ग शिक्षामित्र 102
महिला महिला अनारक्षित कला 118महिला अनुसूचित जाति कला 99महिला अनुसूचित जनजाति कला 100महिला पिछड़ा वर्ग कला 112 महिला अनारक्षित विज्ञान121महिला अनुसूचित जाति विज्ञान97महिला अनुसूचित जनजाति विज्ञान -महिला पिछड़ा वर्ग विज्ञान 116 महिला दृष्टिबाधित विज्ञान 109 महिला श्रवण हृास 100महिला चलन हृास
102महिला स्व.संग्राम सेनानी आश्रित 104महिला भू तपूर्व सैनिक -महिला पिछड़ा वर्ग शिक्षामित्र 102कट ऑफ : पुरु षपुरु ष अनारक्षित कला 125पुरु ष अनुसूचित जाति कला 110पुरु ष अनुसूचित जनजाति कला 108पुरु ष पिछड़ा वर्ग कला 120पुरु ष अनारक्षित विज्ञान 125 पुरु ष अनुसूचित जाति विज्ञान 104पुरु ष अनुसूचित जनजाति विज्ञान 107पुरु ष पिछड़ा वर्ग विज्ञान 121 पुरु ष दृष्टिबाधित विज्ञान 112 पुरु ष श्रवण हृास 116पुरु ष चलन हृास 120पुरु ष स्व.संग्राम सेनानी आश्रित 97पुरु ष भूतपूर्व सैनिक 113पुरु ष अनारक्षित शिक्षामित्र 112पुरु ष पिछड़ा वर्ग शिक्षामित्र 102
- See more at: http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.in/2015/01/72825-latest-news-31012015_31.html#sthash.Moe60bYM.dpuf
1270 प्रशिक्षु शिक्षकों ने किया जॉइन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 31/01/2015 - See more at: http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.in/2015/01/1270-72825-latest-news-31012015_31.html#sthash.XIqbSLdb.dpuf

Badaun 72825 Teachers 2nd Cut off/ Joining Letter Latest News 1 February 2015

Badaun 72825 Teachers 2nd Cut off/ Joining Letter Latest News 1 February 2015: Candidates can check the detailed information of progress in UPTET 72825 Primary teacher 2nd Cut off for joining Letter in Badaun DIET. The cut off expected to be announced today