Teachers Day 04th September 2015 PM Narendra Modi Lecturer

शिक्षक दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों को संबोधित करेंगे
शिक्षक दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों को संबोधित करेंगे। राज्य परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान ने बेसिक शिक्षाधिकारियों व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्यो को स्कूलों में टेलीविजन व रेडियो की व्यवस्था कराने के आदेश दिए हैं। शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों को टेलीविजन ब्राड कास्ट, वेब कास्ट, यू ट्यूब पर वीडियो स्ट्रिीमिंग एवं रेडियो ब्राड कास्ट के माध्यम से संबोधित करेंगे। राज्य परियोजना निदेशक ने जारी किए गए आदेशों में कहा है कि सभी स्कूलों के बच्चों को 04 सितंबर की सुबह 9.30 बजे विद्यालय में एक स्थान पर इकट्ठा किया जाए। सुबह 10.00 से 11.45 के बीच प्रधानमंत्री का संबोधन दिखाने और सुनने की व्यवस्था की जाए। सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, ब्लाक संसाधन केंद्रों एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में टेलीविजन की सुविधा उपलब्ध है। इनके आसपास वाले विद्यालयों के बच्चों को इकट्ठा करके प्रधानमंत्री का संबोधन दिखाया जाए। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव ने बताया कि आदेश का पालन कराया जाएगा। शिक्षक दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री बच्चों को करेंगे संबोधित