UPPSC RO/ ARO Result 2015 Declared UP Sameeksha Adhikari Pre Exam Result

UPPSC RO/ ARO Result has been announced: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी-2014 (आरओ-एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया। कुल 640 पदों के लिए 14,998 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। मुख्य परीक्षा 29 अगस्त से शुरू होगी। हालांकि, 29 अगस्त को रक्षाबंधन भी है। ऐसे में दूसरे जिले में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की कलाई सूनी रह सकती है। इस भर्ती के लिए कुल तीन लाख 73 हजार 664 आवेदन हुए थे। इनमें से एक लाख 69 हजार 529 अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे। 14,318 अभ्यर्थी आरओ-एआरओ तथा अन्य पदों के लिए सफल घोषित किए गए हैं। विशेष योग्यता वाले दो तरह के पदों के लिए 680 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को अलग से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बारे में विस्तृत कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा। सचिव रिजवानुर्रहमान ने बताया कि अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, कटऑफ तथा उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट पर एक सप्ताह के भीतर जारी होंगे।