CSAT News: सीसैट पर निर्णय नहीं, मांग लिए पीसीएस के आवेदन


आईएएस प्रारंभिक परीक्षा में सीसैट की अनिवार्यता पर केन्द्र सरकार का निर्णय आने से पहले पीसीएस-15
आवेदन शुरू होने को लेकर प्रतियोगी छात्रों में नाराजगी है। सीसैट का विरोध कर रहे छात्रों को उम्मीद थी कि पीसीएस-15की भर्ती प्रक्रिया संघ लोक सेवा आयोग के प्रस्तावित नए पैटर्न पर होगी।
 पिछले साल 24 अगस्त को आईएएस प्री परीक्षा से पहले प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन के बाद केन्द्र  सरकार ने अंग्रेजी के अंक ग्रेडिंग या मेरिट में नहीं जोड़ने का निर्णय लिया था। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने भी संसद में सीसैट का खुलकर विरोध किया था। सीसैट की अनिवार्यता पर एक तीन सदस्यीयकमेटी भी गठित की गई थी। इस मसले पर कोई निर्णय होने से पहले पीसीएस-15 का आवेदन शुरू हो गया। हिन्दी पप्ती के छात्रों को आशंका है कि पिछली परीक्षाओं की तरह कहीं कला, समाजिक विज्ञान और ग्रामीण पृष्ठभूमि के प्रतियोगियों का नुकसान न हो जाए। गौरतलब है कि पिछले साल प्रतियोगी छात्रों ने सीसैट के खिलाफ 25 दिनों तक दिल्ली के मुखर्जी नगर और जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया था। इस मसले पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा भी हुआ। भाषाई छात्रों को अंग्रेजी से परेशानी इलाहाबाद हिन्दी समेत दूसरी भाषा के छात्रों को सबसे ज्यादा परेशानी सीसैट के अंग्रेजी वाले हिस्से से है। इसके चलते वे प्रारंभिक परीक्षा में 22 से 25 नंबरों से पिछड़ जाते थे। कई तो मुख्य परीक्षा में जाने से ही वंचित रह जाते थे।