शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में 11 विषयों के लिए परीक्षा 14 को

11 विषयों में 417 पदों के लिए तकरीबन 18 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल
प्रवेश पत्र 27 से कर सकेंगे डाउनलोड, मोबाइल-ईमेल पर भेजी जाएगी सूचना

इलाहाबाद (ब्यूरो)। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा 14 फरवरी को होगी। इस दिन 11 विषयों के 417 पदों के लिए होने वाली परीक्षा में तकरीबन 18 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। शेष 11 विषयों की परीक्षा चौथे चरण में मार्च में होगी।

आयोग की ओर से प्रदेश के सहायता प्राप्त कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1652 पदों के लिए आवेदन मांगा था। इनमें से दो चरणों में 23 विषयों की परीक्षा हो चुकी है। अब तीसरे चरण में बीएड के 118, हिन्दी के 128, गृह विज्ञान के पांच, भूगर्भ विज्ञान के एक, शस्य विज्ञान के 12, समाज कार्य के एक, वाणिज्य के 60, भौतिक विभान के 72, पादप रोग के चार, मानव शास्त्र के दो तथा कृषि अर्थशास्त्र के 14 पदों के लिए परीक्षा होगी। अध्यक्ष डॉ.रामवीर सिंह यादव ने बताया कि दो चरणों की परीक्षा की तरह इसमें भी सख्ती रहेगी। जिला प्रशासन और विश्वविद्यालय तथा कालेजों के वरिष्ठ शिक्षकों की मदद ली जाएगी। पूरी सूचना आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अनुक्रमांक, परीक्षा केंद्र आदि की जानकारी अभ्यर्थियों को मोबाइल और ई-मेल पर भी भेजी जाएगी। सचिव डॉ.संजय सिंह ने बताया कि इलाहाबाद में कुल 24 केंद्रों पर दिन में 2.30 से 4.30 बजे के बीच परीक्षा होगी। अभ्यर्थी 27 जनवरी से प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।
11 विषयों में 417 पदों के लिए तकरीबन 18 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल