शिक्षक भर्ती: मनमानी पर सख्त हुआ शासन ।

अभी तक 32 हजार
पात्रों को ही मिले नियुक्ति पत्र
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में बेसिक
शिक्षा अधिकारियों की मनमानी पर शासन
ने गंभीर रुख अपनाया है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान
एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी)
तथा बेसिक शिक्षा के निदेशक संयुक्त रूप से
भर्ती की निगरानी करेंगे।
शासन के निर्देशों के मुताबिक महिला, निशक्त और टॉप मेरिट
वालों को तैनाती में
वरीयता दी जाएगी। इसके
साथ ही जिले
की पात्रता सूची में आने वाले
सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र
जारी किए जाएंगे जिससे बाद में वे आरोप न लगा सकें
कि उन्हें मेरिट में आने के बाद भी नियुक्ति पत्र
नहीं मिला।

सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने गुरुवार
को एससीईआरटी व बेसिक
शिक्षा निदेशक के साथ बैठक में यह निर्देश दिए। शिकायत
मिलने पर संबंधित बीएसए के खिलाफ कार्रवाई
की जाएगी।
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में 72,825
पात्रों को नियुक्ति पत्र दिए जाने हैं।
एससीईआरटीकोमिलीसूचनाके
मुताबिक अब तक करीब 32 हजार
पात्रों को ही नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।