बीएड की तरह बीटीसी की पढ़ाई भी हुई महंगी

प्रदेश सरकार ने बीटीसी परीक्षा शुल्क 150 रुपये बढ़ा दिया है। बढ़ा परीक्षा शुल्क नए सेमेस्टर से लागू होगा। प्रदेश में बीटीसी की करीब 34000 सीटें हैं। इसमें 10400 सरकारी और बाकी निजी संस्थाओं में हैं। सेमेस्टर के आधार पर परीक्षा के लिए पहले से 250 रुपये परीक्षा शुल्क है।
सरकार ने परीक्षा शुल्क में 150 रुपये की वृद्धि कर 400 रुपये कर दिया है।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। बढ़ा हुआ परीक्षा शुल्क नए सेमेस्टर की परीक्षाओं से लागू होगा।