टीईटी का परिणाम घोषित : 209789 उत्तीर्ण

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शुक्रवार शामको शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का रिजल्ट जारी करदिया है। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 45.59 प्रतिशत औरउच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 40.37 अभ्यर्थी उत्तीर्णहुए हैं। प्राथमिक स्तर पर 150 में 140 अंक लेने वाले तीनपरीक्षार्थी टापर रहे हैं। इसी तरह उच्च प्राथमिक स्तर पर 150में 129 अंक लेकर तीन अभ्यर्थियों ने टाप किया है।

निदेशक ,माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि शुक्रवार रात (25 नवंबर)परिणाम वेबसाइट पर लोड कर दिया जाएगा।टीईटी 13 नवंबर को प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालयों पर हुई थी।प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षाएं 150-150अंक की थीं। इन्हें उत्तीर्ण करने के लिए सामान्य वर्ग केअभ्यर्थियों को 60 फीसदी तथा अनुसूचित एवं पिछड़ा वर्ग55 फीसदी अंक प्राप्त करने थे। शिक्षा निदेशक औरमाध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति संजय मोहन नेबताया कि शुक्रवार शाम को टीईटी का रिजल्ट जारी करदिया गया। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में कुल 594053अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 270806 उत्तीर्ण हुए हैं।परीक्षा पास करने वालों की तादाद 45.59 फीसदी रही।इसी तरह उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में कुल 519665अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। इनमें से 209789 उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्णप्रतिशत 40.37 प्रतिशत रहा।निदेशक , माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि प्राथमिक स्तर परउमेश गुप्ता (कानपुर), मीनू राणा (वाराणसी) और श्रवण कुमार(जायसवाल) वाराणसी सर्वाधिक अंक हासिल कर टापर रहे।तीनों को 150 में 140 अंक मिले हैं। उच्च प्राथमिक स्तर परलखनऊ की शिल्पी अग्रवाल, मेरठ के दीपक तोमर और गोरखपुरकी वंदना मिश्रा टापर रही। तीनों ने 150 में 129 अंक हासिलकिए हैं। उच्च प्राथमिक स्तर की तुलना में प्राथमिक स्तरकी परीक्षा का रिजल्ट बेहतर रहा।ये हैं टापर :प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 150 में 140 अंक लेकर कानपुर केउमेश गुप्ता, वाराणसी के मीनू राणा और श्रवण कुमारजायसवाल टापर रहे।उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 150 में 129 अंक लेकर लखनऊ की शिल्पी अग्रवाल, मेरठ के दीपक तोमर और गोरखपुरकी वंदना मिश्रा टापर रहे। - See more at: http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.in/2015/01/209789.html#sthash.LD4k958i.dpuf
निदेशक ,माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि शुक्रवार रात (25 नवंबर)परिणाम वेबसाइट पर लोड कर दिया जाएगा।टीईटी 13 नवंबर को प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालयों पर हुई थी।प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षाएं 150-150अंक की थीं। इन्हें उत्तीर्ण करने के लिए सामान्य वर्ग केअभ्यर्थियों को 60 फीसदी तथा अनुसूचित एवं पिछड़ा वर्ग55 फीसदी अंक प्राप्त करने थे। शिक्षा निदेशक औरमाध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति संजय मोहन नेबताया कि शुक्रवार शाम को टीईटी का रिजल्ट जारी करदिया गया। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में कुल 594053अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 270806 उत्तीर्ण हुए हैं।परीक्षा पास करने वालों की तादाद 45.59 फीसदी रही।इसी तरह उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में कुल 519665अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। इनमें से 209789 उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्णप्रतिशत 40.37 प्रतिशत रहा।निदेशक , माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि प्राथमिक स्तर परउमेश गुप्ता (कानपुर), मीनू राणा (वाराणसी) और श्रवण कुमार(जायसवाल) वाराणसी सर्वाधिक अंक हासिल कर टापर रहे।तीनों को 150 में 140 अंक मिले हैं। उच्च प्राथमिक स्तर परलखनऊ की शिल्पी अग्रवाल, मेरठ के दीपक तोमर और गोरखपुरकी वंदना मिश्रा टापर रही। तीनों ने 150 में 129 अंक हासिलकिए हैं। उच्च प्राथमिक स्तर की तुलना में प्राथमिक स्तरकी परीक्षा का रिजल्ट बेहतर रहा।ये हैं टापर :प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 150 में 140 अंक लेकर कानपुर केउमेश गुप्ता, वाराणसी के मीनू राणा और श्रवण कुमारजायसवाल टापर रहे।उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 150 में 129 अंक लेकर लखनऊ की शिल्पी अग्रवाल, मेरठ के दीपक तोमर और गोरखपुरकी वंदना मिश्रा टापर रहे। - See more at: http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.in/2015/01/209789.html#sthash.LD4k958i.dpuf
 निदेशक ,माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि शुक्रवार रात (25 नवंबर)परिणाम वेबसाइट पर लोड कर दिया जाएगा।टीईटी 13 नवंबर को प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालयों पर हुई थी।प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षाएं 150-150अंक की थीं। इन्हें उत्तीर्ण करने के लिए सामान्य वर्ग केअभ्यर्थियों को 60 फीसदी तथा अनुसूचित एवं पिछड़ा वर्ग55 फीसदी अंक प्राप्त करने थे। शिक्षा निदेशक औरमाध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति संजय मोहन नेबताया कि शुक्रवार शाम को टीईटी का रिजल्ट जारी करदिया गया। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में कुल 594053अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 270806 उत्तीर्ण हुए हैं।परीक्षा पास करने वालों की तादाद 45.59 फीसदी रही।इसी तरह उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में कुल 519665अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। इनमें से 209789 उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्णप्रतिशत 40.37 प्रतिशत रहा।निदेशक , माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि प्राथमिक स्तर परउमेश गुप्ता (कानपुर), मीनू राणा (वाराणसी) और श्रवण कुमार(जायसवाल) वाराणसी सर्वाधिक अंक हासिल कर टापर रहे।तीनों को 150 में 140 अंक मिले हैं। उच्च प्राथमिक स्तर परलखनऊ की शिल्पी अग्रवाल, मेरठ के दीपक तोमर और गोरखपुरकी वंदना मिश्रा टापर रही। तीनों ने 150 में 129 अंक हासिलकिए हैं। उच्च प्राथमिक स्तर की तुलना में प्राथमिक स्तरकी परीक्षा का रिजल्ट बेहतर रहा।ये हैं टापर :प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 150 में 140 अंक लेकर कानपुर केउमेश गुप्ता, वाराणसी के मीनू राणा और श्रवण कुमारजायसवाल टापर रहे।उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 150 में 129 अंक लेकर लखनऊ की शिल्पी अग्रवाल, मेरठ के दीपक तोमर और गोरखपुरकी वंदना मिश्रा टापर रहे
निदेशक ,माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि शुक्रवार रात (25 नवंबर)परिणाम वेबसाइट पर लोड कर दिया जाएगा।टीईटी 13 नवंबर को प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालयों पर हुई थी।प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षाएं 150-150अंक की थीं। इन्हें उत्तीर्ण करने के लिए सामान्य वर्ग केअभ्यर्थियों को 60 फीसदी तथा अनुसूचित एवं पिछड़ा वर्ग55 फीसदी अंक प्राप्त करने थे। शिक्षा निदेशक औरमाध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति संजय मोहन नेबताया कि शुक्रवार शाम को टीईटी का रिजल्ट जारी करदिया गया। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में कुल 594053अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 270806 उत्तीर्ण हुए हैं।परीक्षा पास करने वालों की तादाद 45.59 फीसदी रही।इसी तरह उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में कुल 519665अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। इनमें से 209789 उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्णप्रतिशत 40.37 प्रतिशत रहा।निदेशक , माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि प्राथमिक स्तर परउमेश गुप्ता (कानपुर), मीनू राणा (वाराणसी) और श्रवण कुमार(जायसवाल) वाराणसी सर्वाधिक अंक हासिल कर टापर रहे।तीनों को 150 में 140 अंक मिले हैं। उच्च प्राथमिक स्तर परलखनऊ की शिल्पी अग्रवाल, मेरठ के दीपक तोमर और गोरखपुरकी वंदना मिश्रा टापर रही। तीनों ने 150 में 129 अंक हासिलकिए हैं। उच्च प्राथमिक स्तर की तुलना में प्राथमिक स्तरकी परीक्षा का रिजल्ट बेहतर रहा।ये हैं टापर :प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 150 में 140 अंक लेकर कानपुर केउमेश गुप्ता, वाराणसी के मीनू राणा और श्रवण कुमारजायसवाल टापर रहे।उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 150 में 129 अंक लेकर लखनऊ की शिल्पी अग्रवाल, मेरठ के दीपक तोमर और गोरखपुरकी वंदना मिश्रा टापर रहे। - See more at: http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.in/2015/01/209789.html#sthash.LD4k958i.dpuf