72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News - मेडिकल सर्टिफिकेट के बिना जॉइनिंग नहीं

प्रशिक्षु शिक्षकाें को भले ही नियुक्ति पत्र दे दिया गया हो, लेकिन उनको स्कूल जॉइन करने के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ेगा। प्रभारी बीएसए ने बताया कि स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनवाना होगा। स्वास्थ्य प्रमाणपत्र जिले के अलावा अन्य जनपदों से बनवा सकते हैं। सहूलियत को देखते हुए सीएमओ कार्यालय में 27 से 30 जनवरी के बीच एक शिविर लगाया जाएगा। यहां शिक्षक अपनी जांच कराकर स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनवा सकते हैं। जॉइनिंग के लिए सर्टिफिकेट जरूरी है।

बीएसए दफ्तर में जमा मूल प्रमाण पत्र वापस न मिलने से कई अभ्यर्थी परेशान रहे। शुक्रवार को मूल प्रमाण पत्र लेने बीएसए ऑफिस पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि सभी लोग नियुक्ति पत्र वितरण में लगे हैं। वे डायट पहुंचे। वहां भी कोई सुनने वाला नहीं था। सहारनपुर से आई सादिया अजीज ने बताया कि जूनियर हाईस्कूल के लिए काउंसलिंग में उनके मूल प्रमाण पत्र यहां जमा कर लिए गए थे। अब उनका नाम लखीमपुर की सूची में आ गया है। नियुक्ति पत्र लेने के लिए मूल प्रमाण पत्र जरूरी है। जबकि बीएसए दफ्तर में जमा मूल प्रमाण पत्र के लिए कई दिनों से चक्कर लगा रही हैं। लखनऊ से आई रेखा यादव भी इसी परेशानी से जूझ रही थीं।