जल्द होगा तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण

जासं, इलाहाबाद : वर्षो से लंबित तदर्थ
शिक्षकों के विनियमितीकरण की मांग जल्द
पूरी होने वाली है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक
संघ 'ठकुराई गुट' के प्रदेश मंत्री लालमणि द्विवेदी ने
दावा किया है कि बीते दिनों कानपुर में हुए संगठन
के वार्षिक अधिवेशन में माध्यमिक
शिक्षा मंत्री महबूब अली ने घोषणा की थी तदर्थ
शिक्षकों के विनियमितीकरण का शासनादेश
बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले जारी कर
दिया जाएगा। साथ ही प्रदेश में छह हजार कंप्यूटर
शिक्षक नियुक्ति किए जाएंगे। उन्होंने यह
घोषणा संगठन के मांग पर की।
प्रदेशीय मंत्री मुहर्रम अली का कहना है कि कानपुर
में हुए सम्मेलन में सरकार से सीटी ग्रेड के
शिक्षकों की नियुक्ति की तिथि से एलटी ग्रेड
का वेतनमान देने, एलटी ग्रेड के
शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान में परास्नातक
की अनिवार्यता समाप्त करने, कार्यरत एवं
सेवानिवृत्त शिक्षकों को दस लाख का स्वास्थ्य
बीमा योजना अनिवार्य करने, वित्तविहीन
विद्यालयों के शिक्षकों का मानदेय तय करने व
कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की गई।