Sultanpur 2nd cut off joining letter - UPTET 72825 PRT Bharti News

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में गुरुवार से शुरू होने वाले दूसरे चरण के नियुक्ति पत्र वितरण कार्य में अव्यवस्था भारी पड़ी। विभाग गुरुवार को कट ऑफ मेरिट तक नहीं जारी कर सका। शुक्रवार की शाम तक कट ऑफ मेरिट जारी होने की संभावना है। ऐसे में शनिवार से नियुक्ति पत्र वितरण का कार्य शुरू होने की उम्मीद है। वहीं, डायट प्रशासन का कहना है कि अब तक कितने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया है उसकी सूची भी बीएसए ने उन्हें उपलब्ध नहीं कराई है।

 बुधवार को शासन स्तर पर हुई बैठक में गुरुवार से द्वितीय चरण का नियुक्ति पत्र वितरण शुरू करने की सहमति बनी थी। इसके तहत गुरुवार से पांच फरवरी तक द्वितीय चरण चलाए जाने का फरमान जारी किया गया था। द्वितीय चरण के नियुक्ति पत्र वितरण की कार्रवाई शुरू करने का निर्देश डायट प्रशासन को विभागीय वेबसाइट पर दोपहर बाद मिला। आनन-फानन में तैयारियां शुरू की गई लेकिन देर शाम तक मेरिट सूची तक नहीं जारी हो सकी। डायट प्रशासन की मानें तो करीब 15 हजार अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई थी। उन सभी के आवेदनों की फीडिंग कराई जा रही है। डाटा फीडिंग कार्य में शुक्रवार शाम तक का समय लग सकता है। ऐसे में देर शाम तक ही दूसरी मेरिट सूची जारी हो सकती है। वहीं, बीएसए कार्यालय की ओर से गुरुवार की शाम तक डायट को अब तक नियुक्ति पत्र वितरण की सूची तक नहीं उपलब्ध कराई जा सकी है। जिले में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत 1400 पद आवंटित हुए हैं। आवंटित पद के मुताबिक 1052 की मेरिट जारी की गई थी। पहले चरण में 407 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किया गया है। इसमें 226 पुरुष और 181 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। ‘देर शाम तक डायट को देंगे सूची’ बीएसए रमेश यादव ने बताया कि पहले चरण में कुल 407 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया है। दो दिन नियुक्ति पत्र वितरण डायट में कराया गया था और उसके बाद बीएसए कार्यालय से नियुक्ति पत्र वितरित किए गए हैं। देर शाम तक वर्गवार सूची बनाकर डायट को उपलब्ध करा दी जाएगी।