72825 Farzi Mark sheet- Niyukti Cancelled Today News 11 August 2015

72825 Bharti Farzi Mark sheets Got Cancelled Teachers' Niyukti Today News 11 August 2015 फर्जी अंकपत्रों से हासिल की गईं 97 नियुक्तियां निरस्त राज्य ब्यूरो, लखनऊ
परिषदीय स्कूलों में चल रही 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2011 के फर्जी अंकपत्रों के आधार पर प्रदेश भर में हुईं 97 नियुक्तियों को निरस्त कर दिया गया है। इन सभी मामलों में नियुक्त होने वाले अभ्यर्थी के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज करायी गई है। सोमवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के सभागार में बुलायी गई बैठक में प्रदेश भर से आये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) के प्राचार्यो ने यह जानकारी दी। प्रशिक्षु शिक्षक मामले में सुनवाई कर रहे सुप्रीम कोर्ट में यह शिकायत की गई थी कि कई अभ्यर्थियों को टीईटी के फर्जी अंकपत्रों के आधार पर नियुक्तियां दे दी गई हैं। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब तलब किया था। शासन ने सोमवार को प्रदेश के सभी बीएसए और डायट प्राचार्यो को इससे संबंधित जानकारियों के साथ राजधानी तलब किया था। बैठक में बताया गया कि गाजीपुर में सर्वाधिक 33 फर्जी नियुक्तियां निरस्त की गईं। बलरामपुर में 21, सोनभद्र में नौ, कुशीनगर में छह, शाहजहांपुर में चार, इलाहाबाद में चार, कन्नौज में तीन, आजमगढ़ में तीन, सीतापुर में दो तथा आगरा, इटावा, चित्रकूट और भदोही में एक-एक फर्जी नियुक्तियां निरस्त कर अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गई। बैठक में आये डायट प्रतापगढ़ के प्राचार्य ने अपने जिले में ऐसे 21 मामले बताये लेकिन बीएसए ने सिर्फ पांच मामलों का उल्लेख किया। इस पर निदेशक बेसिक शिक्षा डीबी शर्मा ने बीएसए प्रतापगढ़ से स्थिति स्पष्ट करते हुए इस बाबत लिखित जानकारी मांगी है। बैठक में दी गई जानकारी के अनुसार अब तक प्रदेश में 59200 प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी किये जा चुके हैं। बैठक में सभी बीएसए और डायट प्राचार्यों से लिखित अंडरटेकिंग भी ली गई कि उन्होंने माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध टीईटी-2011 के रिजल्ट से अभ्यर्थियों के टीईटी अंकपत्रों के मिलान के बाद ही उन्हें नियुक्ति पत्र जारी किए हैं।