UP 6645 GIC LT Teachers Allahabad Counseling Schedule 11 August 2015

6645 UP GIC Teachers Allahabad Counseling Schedule August 2015: जीआईसी-जीजीआईसी को सितंबर में मिलेंगे शिक्षक इलाहाबाद (ब्यूरो)
प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों (जीआईसी) एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों (जीजीआईसी) में खाली एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग पांच से 10 सितंबर के बीच कराई जाएगी। काउंसलिंग के बाद मंडल के जीआईसी एवं जीजीआईसी में एलटी ग्रेड शिक्षकों की नियुक्ति हो जाएगी। मंडल में एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के लिए दोबारा काउंसलिंग कराई जा रही है। काउंसलिंग के लिए कटऑफ 20 अगस्त तक जारी कर दिए जाएंगे। 6645 सहायक अध्यापक (एलटी) की भर्ती जांच के फेर में फंस गई है। मई माह में ही शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच कराए जाने के बाद अब फर्जीवाड़ा सामने आया है। जांच में पता चला कि काउंसलिंग के समय बड़ी संख्या अभ्यर्थियों ने जाली अंकपत्र लगाकर मेरिट में आ गए हैं। प्रदेश के अधिकांश मंडलों में इस प्रकार की शिकायत सामने आने के बाद प्रदेश के मंडलों में शिक्षक भर्ती की जांच शुरू हो गई है। जीआईसी-जीजीआईसी केलिए सहायक अध्यापक (एलटी) की भर्ती के लिए मई-जून में काउंसलिंग कराए जाने के बाद यह तय माना जा रहा था कि जुलाई में प्रदेश भर शिक्षकों की कमी दूर कर ली जाएगी। राजकीय इंटर कॉलेजों में एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रदेश भर में 27 लाख आवेदन आए हैं। इसमें इलाहाबाद मंडल में अकेले 1.72 लाख आवेदन आए हैं। इलाहाबाद मंडल में अप्रैल-मई में हुई काउंसलिंग के बाद बड़े पैमाने पर अनियमितता सामने आने के बाद शिक्षकों की नियुक्ति रोक दी गई थी। इलाहाबाद मंडल में 338 पदों पर जबकि प्रदेश भर में 6645 सहायक अध्यापक (एलटी) की भर्ती होनी है। संयुक्त शिक्षा निदेशक इलाहाबाद महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सितंबर के पहले पखवारे में काउंसलिंग के बाद सितंबर के अंत तक राजकीय कॉलेजों में शिक्षकों की भर्ती कर दी जाएगी। 20 अगस्त तक राजकीय एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के लिए जारी होगा कटऑफ