UPTET Prashikshu Shikshak March Past August 2015 News नियुक्ति के लिए प्रशिक्षु शिक्षकों का मार्च

 चार साल से मौलिक नियुक्ति का इंतजार कर रहे प्रशिक्षु शिक्षकों ने सोमवार को बीएसए कार्यालय में जमकर हंगामा किया। प्रशिक्षुओं ने जल्द मौलिक नियुक्ति की मांग करते हुए शिक्षा निदेशक को संबोधित एक मांग पत्र बीएसए को सौंपा। इससे पहले प्रशिक्षु संगठित होकर मालवीय आवास जमा हुए और बीएसए कार्यालय तक शांति मार्च निकाला। प्रशिक्षुओं ने बीएसए कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी के बीच अपनी मांगों का एक पत्र प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा और निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ को संबोधित पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा को दिया। इस दौरान प्रशिक्षु शिक्षक संघ के संरक्षक डॉ.अरुण यादव और संस्थापक शैलेंद्र मिश्र ने कहा कि एनसीटीई के निर्देशों के क्रम में अब तक मौलिक नियुक्ति हो जानी चाहिए थी किंतु सरकार के ढुलमुल रवैय्ये के कारण अभी तक मौलिक नियुक्ति से संबंधित कोई भी शासनादेश जारी नहीं हुआ है। संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा यदि जल्द ही मौलिक नियुक्ति के संबंध में कोई शासनादेश जारी नहीं किया जाता है तो पूरे प्रदेश के प्रशिक्षु प्रदेश व्यापी आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। इधर, प्रशिक्षु शिक्षक अपनी मांगों के संबंध में हाथों में बैनर और श्लोगन आदि लिखी पट्टिकाएं लहरा रहे थे। इस मौके पर आशुतोष मौर्य, विवेक द्विवेदी, राजेश रॉयल, जाकिर अली खां, तपेश कुमार, उमेश सिंह, दिनेश सक्सेना, पवन सिंह, निखिल जैन, जीवन बाबू कश्यप, अभिषेक श्रीवास्तव, कुमकुम पांडेय, सतेंद्र सिंह, प्रवीन चौधरी, मनीष कौशिक, जमील सिद्घिकी , कोमल चौधरी, कविता, हेमलता, चंचल, राहुल राठौर, अंजू, मनोज सक्सेना, गौरव वार्ष्णेय, यतेंद्र यादव, सरिता, विनीता, गुलाब सिंह, सोनाक्षी, अर्चना, हजारा बेगम आदि थे।