72825 Teachers High Court Report News August 2015: हाईकोर्ट की रिपोर्ट पर टिकी है सबकी निगाह

यूपी टीईटी संघर्ष मोर्चा द्वारा 72,825 प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए कृष्णा यूथ डेवलेपमेंट एकेडमी में बैठक की। 27 जुलाई को हुई सुनवाई पर विचार विमर्श किया गया। मोर्चा के उपाध्यक्ष रामेंद्र शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को दो माह में सुनवाई पूर्ण करके सूचित करने को कहा है। उपाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि शिक्षा मित्रों को असंवैधानिक रूप से समायोजित किया गया है। यह बात टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए चिंताजनक है। जिलाध्यक्ष सुशांत सक्सेना ने कहा कि आगामी हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई पर मोर्चा पूरी तैयारी के साथ लगेगा। सरकार ने टीईटी के लिए जो ब्योरा दिया है। उसी को आधार मानकर रिक्तियों पर नियुक्ति पर बल दिया जाएगा। हम चाहेंगे कि प्रदेश में शिक्षकों के रिक्त पदों को टीईटी से ही भरा जाए। इस अवसर पर अरुण कुमार, टीकाराम, रवेंद्र, राजेश, राजकुमार, नवीन, भूपेंद्र सिंह, मनोज कुमार, नरवेश, गोविंद आदि मौजूद रहे। संचालन अमरदीप राठौर ने किया।