Army Bharti Board 26th July Cancelled Exam 2015 Date & Schedule

Indian Army Bharti Board 26th July Exam 2015 was cancelled due to paper leak at various examination centres. Now this exam will be held on 30th August 2015. 

साजिद रजा खां, बरेली : भारतीय सेना भर्ती बोर्ड की 26 जुलाई को हुई लिखित परीक्षा का पर्चा राजस्थान में लीक हो गया है। बरेली के आर्मी पब्लिक स्कूल समेत कई सैन्य क्षेत्रों में हुई लिखित परीक्षा राजस्थान में पर्चा लीक होने के बाद रद कर दी गई है। यह परीक्षा अब 30 अगस्त को पुराने केंद्रों पर होगी। पर्चा लीक मामले की जांच में आर्मी इंटेलीजेंस जुट गई है। इसमें सेनाभर्ती बोर्ड, राजस्थान के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। सेना की अप्रैल-मई में भर्ती की शारीरिक दक्षता और मेडिकल परीक्षा पास करने वाले जीडी (जनरल ड्यूटी सिपाही) और टेक्निकल अभ्यर्थी कीं लिखित परीक्षा 26 जुलाई को लगभग 11 सैन्य क्षेत्रों में हुई। इसमें लगभग 21 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए। भारतीय सेना भर्ती बोर्ड, दिल्ली से जारी प्रश्न पत्र की सीडी से क्षेत्रीय भर्ती बोर्ड में पर्चे तैयार किए गए। सैन्य सूत्रों के मुताबकि राजस्थान सैन्य क्षेत्र में यह सीडी लीक हो गई। सीडी से तैयार प्रश्नपत्र ह्वाट्स-एप के जरिये रात में ही अभ्यर्थी तक पहुंच गए। 26 जुलाई की सुबह अभ्यर्थी का बायोमीटिक टेस्ट कराने के बाद परीक्षा कराई गई, लेकिन इसके बाद राजस्थान की इंटेलीजेंस ने पर्चा लीक होने का मामला पकड़ लिया।