प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में लेटलतीफी अमर उजाला ब्यूरो बदायूं

 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित अभ्यर्थियों की दूसरे चरण की कटऑफ तीन दिन ऊपर निकल जाने के बाद भी शनिवार को जारी नहीं हो सकी। हालांकि दिनभर शाम तक सूची जारी कर बीएसए दफ्तर को सौंपे जाने की जरूर चर्चाएं चलती रहीं। कर्मचारी भी इसी इंतजार में रहे लेकिन शाम ढलने के बाद भी डायट की ओर से किसी भी प्रकार की सूचना नहीं आई। डायट प्रशासन की माने तो सूची को टेक्निकल बारीकी से देखते जारी किया जा रहा है। लिहाजा इस वजह से देर हो रही है।
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में प्रथम चरण की नियुक्ति पत्र बांटे जाने के समय सूची अनुमोदन न होने के कारण चयनित अभ्यर्थियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी थी। डायट से लेकर डीएम आवास पर धरना प्रदर्शन भी किया था। बाद में कहीं जाकर अनुमोदन मिलने के बाद नियुक्ति पत्र तड़के चार बजे दिए गए थे। इस बार भी यहीं हालात बनते नजर आ रहे हैं। जिले में निर्धारित पदों के सापेक्ष करीब सात सौ 31 लोगों को नियुक्ति पत्र दिए गए थे। जबकि छह सौ करीब बचे हुए थे। जिनकी दूसरे चरण में कटऑफ जारी होनी थी। शासन की ओर से इसके लिए वैसे तो 29 जनवरी निर्धारित की गई थी लेकिन बावजूद इसके आज सूची जारी कर दी जाएगी करते-करते तीन दिन बीतने के बाद भी सूची जारी नहीं की जा सकी। डायट प्रवक्ता नवेद खां का कहना है कि सूची को टेक्निकल बारीकी से देखा जा रहा है। इसमें चौथी काउंसिलिंग के काफी अभ्यर्थी शामिल होने की उम्मीद है। लिहाजा दस्तावेजों को चेक किया जा रहा है। जिसमें समय लगा है। बताया कि शनिवार को सूची तैयार कर दी गई है। रविवार को इसे जारी करने की पूरी संभावना है। जबकि बीएसए कृपा शंकर वर्मा का कहना है कि सूची मिलने के बाद ही प्रक्रिया बढ़ाई जाएगी। दिनभर होती रहीं कटऑफ जारी होने की चर्चाएं बीएसए दफ्तर के कर्मचारी करते रहे इंतजार

खबर साभार - अमर उजाला