UPTET 72825 PRT Latest News - सुप्रीम कोर्ट जाएंगे लो मेरिट अभ्यर्थी जौनपुर:

सरकार द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर सामान्य वर्ग के 105 व आरक्षित वर्ग के 97 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग तो करा ली गई है लेकिन उन्हें नियुक्ति पत्र देने में टाल मटोल कर रही है। सरकार ने आदेश का अनुपालन नहीं किया तो मोर्चा न्यायालय की अवमानना में सर्वोच्च न्यायालय जाएगा। टीईटी लो मेरिट संघर्ष मोर्चा पदाधिकारी डा. नीलेश कुमार शुक्ला ने कहा कि लड़ाई को धार देने व लो मेरिट अभ्यर्थियों को एकजुट करने के लिए छह फरवरी को मारुति मंदिर पर बैठक होगी। इसमें अगली रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने टीईटी अभ्यर्थियों से बैठक में भाग लेने का आह्वान किया है।