बीटीसी-2013 के पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 से 27 मार्च तक

बीटीसी-2013 के पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 से 27 मार्च तक कराई जाएंगी। इसके लिए राजकीय व सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने जिला विद्यालय निरीक्षकों से 10 फरवरी तक परीक्षा केंद्रों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है। 
प्रदेश में बीटीसी की करीब 34,000 सीटें हैं। दो वर्षीय बीटीसी की परीक्षाएं चार सेमेस्टर में होती हैं। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी पहले सेमेस्टर की परीक्षा मार्च में कराना चाहती हैं।

खबर साभार : अमर उजाला