Sipahi Bharti UP (सिपाही भर्ती के लिए देनी होगी ऑन लाइन परीक्षा) Latest News 2 Feb 2015:

Sipahi Bharti UP Latest News 2 Feb 2015: Exam will be On-lined (सिपाही भर्ती के लिए देनी होगी ऑन लाइन परीक्षा)
 कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वालों को अब ऑन लाइन परीक्षा भी देनी होगी। आयोग की ओर से जारी नोटिस में इसका उल्लेख किया गया है हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि परीक्षा कैसे और कहां होगी। इतना जरूर कहा गया है कि ऑन लाइन और ऑफ लाइन दोनों परीक्षाएं एक ही दिन चार अक्टूबर को कराई जाएंगी।एसएससी की सीजीएल, सीएचएसएल सहित अन्य परीक्षाओं में सामने आई नकल की शिकायतों के मद्देनजर ऑन लाइन परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। आयोग ने सिपाही भर्ती परीक्षा 2015 के लिए पिछले दिनों विज्ञापन जारी किया। इसके लिए ऑन लाइन और ऑफ लाइन आवेदन की प्रक्रिया इस समय चल रही है।

  इस परीक्षा के जरिए आठ केंद्रीय सुरक्षा बलों में 62390 सिपाही/राइफलमैन की भर्ती होगी। इसमें पुरुषों के लिए 53857 और 8533 पद महिलाओं के लिए हैं।बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी और असम राइफल्स के साथ ही अब इस भर्ती में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए और स्पेशल फ्रंटियर फोर्स यानी एसएसएफ को भी शामिल किया गया है।इन दोनों सुरक्षा बलों के लिए आयोग पहली बार परीक्षा आयोजित करेगा। आठ सुरक्षा बलों में सबसे ज्यादा 24588 पद सीआरपीएफ में हैं। इस 24588 में 22623 पद पुरुषों और 1965 पद महिलाओं के लिए हैं। बीएसएफ में 22517 सिपाहियों की भर्ती होगी। इसमें 17698 पुरुष और 4819 महिलाएं होंगी। एसएसबी में 6224 पदों पर भर्ती होगी। इनमें 5619 पुरुषों और 605 पद महिलाओं के लिए हैं। सीआईएसएफ में 5000, आईटीबीपी में 3101 सिपाहियों तथा असर राइफल्स में 600 राइफलमैन की भर्ती की जाएगी। एनआईए में 86, एसएसएफ में 274 जवानों की भर्ती होगी।
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वालों को अब ऑन लाइन परीक्षा भी देनी होगी। आयोग की ओर से जारी नोटिस में इसका उल्लेख किया गया है हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि परीक्षा कैसे और कहां होगी। इतना जरूर कहा गया है कि ऑन लाइन और ऑफ लाइन दोनों परीक्षाएं एक ही दिन चार अक्टूबर को कराई जाएंगी।

एसएससी की सीजीएल, सीएचएसएल सहित अन्य परीक्षाओं में सामने आई नकल की शिकायतों के मद्देनजर ऑन लाइन परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। आयोग ने सिपाही भर्ती परीक्षा 2015 के लिए पिछले दिनों विज्ञापन जारी किया। इसके लिए ऑन लाइन और ऑफ लाइन आवेदन की प्रक्रिया इस समय चल रही है। इस परीक्षा के जरिए आठ केंद्रीय सुरक्षा बलों में 62390 सिपाही/राइफलमैन की भर्ती होगी। इसमें पुरुषों के लिए 53857 और 8533 पद महिलाओं के लिए हैं।

बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी और असम राइफल्स के साथ ही अब इस भर्ती में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए और स्पेशल फ्रंटियर फोर्स यानी एसएसएफ को भी शामिल किया गया है।
इन दोनों सुरक्षा बलों के लिए आयोग पहली बार परीक्षा आयोजित करेगा। आठ सुरक्षा बलों में सबसे ज्यादा 24588 पद सीआरपीएफ में हैं। इस 24588 में 22623 पद पुरुषों और 1965 पद महिलाओं के लिए हैं। बीएसएफ में 22517 सिपाहियों की भर्ती होगी। इसमें 17698 पुरुष और 4819 महिलाएं होंगी। एसएसबी में 6224 पदों पर भर्ती होगी। इनमें 5619 पुरुषों और 605 पद महिलाओं के लिए हैं। सीआईएसएफ में 5000, आईटीबीपी में 3101 सिपाहियों तथा असर राइफल्स में 600 राइफलमैन की भर्ती की जाएगी। एनआईए में 86, एसएसएफ में 274 जवानों की भर्ती होगी।
 
 
|
 
 
टिप्पणियाँ
- See more at: http://www.livehindustan.com/news/uttarpradesh/allahabad-news/articlel-story-248-18-469875.html#sthash.4ys8S5Jk.dpuf

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वालों को अब ऑन लाइन परीक्षा भी देनी होगी। आयोग की ओर से जारी नोटिस में इसका उल्लेख किया गया है हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि परीक्षा कैसे और कहां होगी। इतना जरूर कहा गया है कि ऑन लाइन और ऑफ लाइन दोनों परीक्षाएं एक ही दिन चार अक्टूबर को कराई जाएंगी।

एसएससी की सीजीएल, सीएचएसएल सहित अन्य परीक्षाओं में सामने आई नकल की शिकायतों के मद्देनजर ऑन लाइन परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। आयोग ने सिपाही भर्ती परीक्षा 2015 के लिए पिछले दिनों विज्ञापन जारी किया। इसके लिए ऑन लाइन और ऑफ लाइन आवेदन की प्रक्रिया इस समय चल रही है। इस परीक्षा के जरिए आठ केंद्रीय सुरक्षा बलों में 62390 सिपाही/राइफलमैन की भर्ती होगी। इसमें पुरुषों के लिए 53857 और 8533 पद महिलाओं के लिए हैं।

बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी और असम राइफल्स के साथ ही अब इस भर्ती में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए और स्पेशल फ्रंटियर फोर्स यानी एसएसएफ को भी शामिल किया गया है।
इन दोनों सुरक्षा बलों के लिए आयोग पहली बार परीक्षा आयोजित करेगा। आठ सुरक्षा बलों में सबसे ज्यादा 24588 पद सीआरपीएफ में हैं। इस 24588 में 22623 पद पुरुषों और 1965 पद महिलाओं के लिए हैं। बीएसएफ में 22517 सिपाहियों की भर्ती होगी। इसमें 17698 पुरुष और 4819 महिलाएं होंगी। एसएसबी में 6224 पदों पर भर्ती होगी। इनमें 5619 पुरुषों और 605 पद महिलाओं के लिए हैं। सीआईएसएफ में 5000, आईटीबीपी में 3101 सिपाहियों तथा असर राइफल्स में 600 राइफलमैन की भर्ती की जाएगी। एनआईए में 86, एसएसएफ में 274 जवानों की भर्ती होगी।
 
 
|
 
 
टिप्पणियाँ
- See more at: http://www.livehindustan.com/news/uttarpradesh/allahabad-news/articlel-story-248-18-469875.html#sthash.4ys8S5Jk.dpuf
खबर साभार: हिन्दुस्तान