उत्तर प्रदेश पीसीएस-14 मेन्स का रिजल्ट घोषित, एक जुलाई से इंटरव्यू

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-14 मुख्य परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया। 579 पदों के लिए 5 से 21 नवंबर 2014 के बीच आयोजित मुख्य परीक्षा में शामिल 1870 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल हुए हैं। साक्षात्कार एक जुलाई से होगा। सचिव रिजवानुर्रहमान ने बताया कि परीक्षाफल आयोग के नोटिस बोर्ड और वेबसाइट पर उपलब्ध है। पीसीएस-14 की प्रारंभिक परीक्षा 3 अगस्त को हुई थी जिसका रिजल्ट 7 अक्तूबर 2014 को घोषित किया गया। प्रारंभिक परीक्षा में 10445 अभ्यर्थी सफल हुए थे।

आयोग ने पीसीएस-14 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट बुधवार को घोषित करने के साथ ही एक जुलाई से इंटरव्यू की तारीख तय कर दी है। पिछले दिनों पीसीएस-15 प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट आननफानन में जारी करने के बाद आयोग ने मुख्य परीक्षा की तारीख 29 जून से तय की है। ऐसे में दो अहम परीक्षाओं के मेन्स और इंटरव्यू एक साथ पड़ने से प्रतियोगी दोहरे दबाव में हैं।