IIT JEE 2015 Performer: आईआईटी-जेईई में चुना गया ऑटो चालक का बेटा

IIT JEE 2015 Performer: Son of Auto Driver selected (आईआईटी-जेईई में चुना गया ऑटो चालक का बेटा)
आगरा। ऑटो ड्राइवर गजानंद शर्मा के बेटे हर्षित ने पहले ही प्रयास में आईआईटी-जेईई एडवांस परीक्षा में 3162वीं रैंक पाई है। हर्षित का परिवार उनकी इस सफलता पर फूले नहीं समा रहा। अपने सपनों को उड़ान देने वाले हर्षित के बड़े भाई भी एनआईटी से बीटेक कर रहे हैं।

आर्थिक परेशानियां हर्षित का रास्ता न रोक पाईं। ऑटो ड्राइवर गजानंद शर्मा के बेटे हर्षित शर्मा ने कड़ी मेहनत से संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस में भी सफलता हासिल की है। हर्षित शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने मां-पिता, भाई और निमित्त मात्र सोसायटी द्वारा संचालित लक्ष्य-30 को दिया है। हर्षित क्रिकेट के खिलाड़ी हैं और इंजीनियरिंग के बाद सिविल सेवा में सफलता हासिल करने की ख्वाहिश है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल हर्षित के पिता 15 साल से ऑटो चलाकर अपने बच्चों की परवरिश कर रहे हैं। लक्ष्य-30 में चुनने के बाद वह दो साल से नि:शुल्क पढ़ाई कर रहे है। रिजल्ट आने पर परिवार की खुशी का ठिकाना न रहा। हर्षित के मुताबिक वह कोचिंग के अलावा तीन से चार घंटे तक पढ़ाई करते रहे हैं।