PTA Teacher Salary Increment 2015: ढाई हजार तक बढ़ा पीटीए शिक्षकों का मासिक मानदेय

PTA Teacher Salary Increment 2015: ढाई हजार तक बढ़ा पीटीए शिक्षकों का मासिक मानदेय अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। प्रदेश सरकार ने हजार से ज्यादा पीटीए शिक्षकों को राहत दी है। एक जून से पीटीए शिक्षकों को बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा। शिक्षकों को पहले अनुबंध के मूल वेतन का 75 फीसदी मानदेय मिलता था, अब सरकार ने इसे बढ़ाकर 90 फीसदी किया है।
सरकार के इस फैसले से शिक्षकों को 2000 से 2700 रुपये का फायदा होगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव (शिक्षा) पीसी धीमान ने शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
हिमाचल में 1359 पीटीए शिक्षक हैं। ये शिक्षक कई सालों से स्कूलों और कॉलेजों में सेवाएं दे रहे हैं। पीटीए अनुबंध शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से ग्रांट बढ़ाने की गुहार लगाई थी।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष विवेक मेहता ने बताया कि प्रदेश सरकार के इस फैसले से कॉलेज कैडर के असिस्टेंट प्रोफेसर को 19,440 रुपये मिलेंगे। पहले इन्हें 16,200 रुपये मिलते थे। इसी तरह स्कूल कैडर में लेक्चरर को अब 13,050 रुपये मिलेंगे। पहले इन्हें 10,875 रुपये मिलते थे। डीपीई, टीजीटी को अब 12,510 रुपये मिलेंगे। वहीं, सीएंडवी पीटीए अध्यापकों को अब 12,150 रुपये मिलेंगे।
तीन महीने से नहीं मिला मानदेय
प्रदेश अध्यक्ष विवेक मेहता ने बताया कि तीन महीने से पीटीए शिक्षकों को मानदेय नहीं मिला है। शिक्षकों ने अपने दस्तावेज उपनिदेशक कार्यालय में जमा कराए हैं लेकिन इन्हें आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है।
राज्य सरकार ने 75 से बढ़ाकर 90 फीसदी किया मानदेय
1 जून से मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय, अधिसूचना जारी