UP CPMT Admission 2015 HIgh Court News 21 June 2015: सीपीएमटी प्रवेश्‍ा प्रक्रिया पर रोक से कोर्ट का इन्कार

UP CPMT Admission 2015 HIgh Court News 21 June 2015: सीपीएमटी प्रवेश्‍ा प्रक्रिया पर रोक से कोर्ट का इन्कार
लखनऊ (ब्यूरो)। सीपीएमटी-2015 के एडमिशन प्रॉसेस पर रोक लगाने से इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने इन्कार किया है। न्यायालय का कहना है कि ऐसा कोई भी स्टूडेंट जिसके खिलाफ एसटीएफ की जांच में साक्ष्य पाए जाएंगे उसका एडमिशन कोर्ट के निर्णयाधीन रहेगा। वहीं टेस्ट में अनुचित फायदा उठाने वालों व अनियमितताएं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोर्ट ने यह आदेश परीक्षा को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया।
सीपीएमटी-2015 में शामिल निरुपमा और दो अन्य स्टूडेंट्स की ओर से दायर इस याचिका में कहा गया था कि टेस्ट में कई अनियमितताएं सामने आई थीं, जिस पर एफआईआर दर्ज हुई है। लेकिन अनियमितताओं की वजह से अभ्यर्थियों के हित प्रभावित हो सकते हैं। याचिका में ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का हवाला दिया गया, जहां इन्हीं परिस्थितियों की वजह से एडमिशन प्रोसेस को खारिज कर सीबीएसई से फिर से परीक्षा कराने को कहा गया। इसी तरह सीपीएमटी-2015 की एडमिशन प्रक्रिया भी रोकने की मांग की गई। इस पर जस्टिस राजन राय ने कहा कि अनियमितताओं की जांच एसटीएफ लखनऊ कर रही है। अब तक यह सामने आया है कि पेपर लीक करने और गैरकानूनी तरीके से एडमिशन कराने के पीछे एक गैंग है। न्यायालय, एसटीएफ को जांच में पूरी छूट देना चाहता है। जांच पूरी होने पर उसकी रिपोर्ट हाईकोर्ट को दी जाएगी। रिपोर्ट में किसी भी एडमिशन पा चुके स्टूडेंट के अनुचित फायदा लेने की बात सामने आई तो उसके एडमिशन पर कोर्ट निर्णय करेगी। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 27 जुलाई तय की है।