UP Vyavsayik Shikshak Samayojan News June 2015: व्यावसायिक शिक्षकों के समायोजन के लिए नए पद

UP Vyavsayik Shikshak Bharti/ Samayojan News 18 June 2015: व्यावसायिक शिक्षकों के समायोजन के लिए नए पद  (2169 Lecturer and 166 LT Grade Teacher have been proposed to get approval)




राज्य ब्यूरो, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के 992 राजकीय अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों में मानदेय पर नियुक्त व्यावसायिक शिक्षकों (अतिथि विषय विशेषज्ञों) को रिक्त पदों पर समायोजित करने का प्रस्ताव खारिज होने के बाद अब उनके आमेलन के लिए नए पद सृजित करने का इरादा है। व्यावसायिक शिक्षकों के आमेलन के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने शासन को प्रवक्ता संवर्ग के 2169 और एलटी संवर्ग के 166 पद सृजित करने का प्रस्ताव भेजा है। 1नई शिक्षा नीति, 1986 के अंतर्गत केंद्र सरकार कीमाध्यमिक शिक्षा का व्यावसायीकरणयोजना के तहत 1989 में प्रदेश के राजकीय और अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 11 12 के छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा देने के लिए 35 ट्रेड शुरू किए गए थे। केंद्र सरकार ने विद्यालय स्तर पर प्रत्येक ट्रेड के लिए व्यावसायिक प्रवक्ता, अनुदेशक और परिचारक के एक-एक पद सृजित करने का दिशा-निर्देश दिया था लेकिन विद्यालय स्तर पर प्रबंध समितियों और प्रधानाचार्यो ने इन ट्रेड को पढ़ाने के लिए 1500 रुपये मासिक मानदेय पर अतिथि विषय विशेषज्ञ रख लिये जिन्हें व्यावसायिक शिक्षक कहा जाता है। मुलायम सरकार ने वर्ष 2005 में व्यावसायिक शिक्षकों का मानदेय बढ़ाकर 3000 रुपये कर दिया था जिसे सरकार ने दिसंबर 2008 में रिजवी वेतन समिति की सिफारिश पर 10000 रुपये कर दिया। वर्तमान में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में इंटरमीडिएट स्तर पर 423 और अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों में 1746 व्यावसायिक शिक्षक हैं। हाईस्कूल स्तर पर राजकीय विद्यालयों में 32 और अनुदानित विद्यालयों में 134 व्यावसायिक शिक्षक हैं। इंटरमीडिएट स्तर के 2169 व्यावसायिक शिक्षकों में से 2062 और हाईस्कूल के 166 में से 156 शिक्षक बनने की योग्यता रखते हैं। 1राज्य ब्यूरो, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के 992 राजकीय अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों में मानदेय पर नियुक्त व्यावसायिक शिक्षकों (अतिथि विषय विशेषज्ञों) को रिक्त पदों पर समायोजित करने का प्रस्ताव खारिज होने के बाद अब उनके आमेलन के लिए नए पद सृजित करने का इरादा है। व्यावसायिक शिक्षकों के आमेलन के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने शासन को प्रवक्ता संवर्ग के 2169 और एलटी संवर्ग के 166 पद सृजित करने का प्रस्ताव भेजा है। 1नई शिक्षा नीति, 1986 के अंतर्गत केंद्र सरकार कीमाध्यमिक शिक्षा का व्यावसायीकरणयोजना के तहत 1989 में प्रदेश के राजकीय और अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 11 12 के छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा देने के लिए 35 ट्रेड शुरू किए गए थे। केंद्र सरकार ने विद्यालय स्तर पर प्रत्येक ट्रेड के लिए व्यावसायिक प्रवक्ता, अनुदेशक और परिचारक के एक-एक पद सृजित करने का दिशा-निर्देश दिया था लेकिन विद्यालय स्तर पर प्रबंध समितियों और प्रधानाचार्यो ने इन ट्रेड को पढ़ाने के लिए 1500 रुपये मासिक मानदेय पर अतिथि विषय विशेषज्ञ रख लिये जिन्हें व्यावसायिक शिक्षक कहा जाता है। मुलायम सरकार ने वर्ष 2005 में व्यावसायिक शिक्षकों का मानदेय बढ़ाकर 3000 रुपये कर दिया था जिसे सरकार ने दिसंबर 2008 में रिजवी वेतन समिति की सिफारिश पर 10000 रुपये कर दिया। वर्तमान में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में इंटरमीडिएट स्तर पर 423 और अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों में 1746 व्यावसायिक शिक्षक हैं। हाईस्कूल स्तर पर राजकीय विद्यालयों में 32 और अनुदानित विद्यालयों में 134 व्यावसायिक शिक्षक हैं। इंटरमीडिएट स्तर के 2169 व्यावसायिक शिक्षकों में से 2062 और हाईस्कूल के 166 में से 156 शिक्षक बनने की योग्यता रखते हैं। 1