BTC 2015 Admission Vacant Seats Latest News 19 June 2015: बीटीसी की रिक्त सीटों पर दाखिला 22 से 29 तक

BTC Admission 2015 at vacant seats Latest News 19 June 2015: बीटीसी की रिक्त सीटों पर दाखिला 22 से 29 तक
लखनऊ (ब्यूरो)। बीटीसी-2013 की रिक्त 1350 सीटों पर 22 से 29 जून तक दाखिला दिया जाएगा और इसके ठीक एक दिन बाद 30 जून से इन सीटों पर प्रवेश लेने वालों का प्रशिक्षण शुरू कर दिया जाएगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने इस संबंध में गुरुवार को डायट प्राचार्यों को निर्देश भेज दिया है। उन्होंने कहा है कि जिन जिलों में सीटें नहीं हैं वहां दाखिला नहीं दिया जाएगा। दाखिले के लिए आवेदक upbasiceduboard.gov.in से 19 से 28 जून तक जिला आवंटन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बीटीसी-2013 की प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी, लेकिन नए कॉलेजों को संबद्धता मिलने और सीटें रिक्त रह जाने की वजह से एक और मेरिट जारी की गई है। महिला कला वर्ग में सामान्य 201.33, ओबीसी 200.27, अनुसूचित जाति 186.94 व अनुसूचित जनजाति 173.10 तक मेरिट गई है। वहीं महिला विज्ञान वर्ग में सामान्य 199.14, ओबीसी 198.16 व अनुसूचित जाति 177.27 है। पुरुष कला में सामान्य 194.56, ओबीसी 194.26, अनुसूचित जाति 182.28 व अनुसूचित जनजाति 163.92 है। वहीं पुरुष विज्ञान वर्ग में सामान्य 202.34, ओबीसी 201.89 व अनुसूचित जाति 184.61 तक मेरिट गई है।
इसी तरह विशेष वर्ग में दृष्टिबाधित निशक्त महिला 177.42 व पुरुष 178.19, श्रवणहृास निशक्त महिला 176.37 व पुरुष 174.24, चलन क्रिया निशक्त महिला 189.03 व पुरुष 193.13, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित महिला 168.21 व पुरुष आश्रित 167.36 तथा भूतपूर्व सैनिक पुरुष स्वयं 147.08 मेरिट है।