17187 vacant seats Rajaswa Lekhpal Bharti 2015: पदों पर नौकरी के लिए आवेदन आज से

 17187 vacant seats Rajaswa Lekhpal Bharti 2015: पदों पर नौकरी के लिए आवेदन आज से
अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। राजस्व परिषद के निर्देशन में राजस्व लेखपाल और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के स्तर से ग्राम पंचायत अधिकारियों की भर्ती के लिए सोमवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। लेखपाल के लिए 13,600 पदों पर चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के जरिये होगा जबकि ग्राम पंचायत अधिकारी के 3587 पदों पर सीधे इंटरव्यू के द्वारा भर्ती होगी। लेखपाल भर्ती में ऑनलाइन आवेदन के लिए राजस्व परिषद व जिलों की वेबसाइट और ग्राम पंचायत अधिकारी के लिए आयोग की वेबसाइट आवेदकों के लिए खोल दी गई है।
राजस्व परिषद ने लेखपाल भर्ती के लिए 22 जून से 22 जुलाई तक आवेदन का मौका दिया है जबकि ग्राम पंचायत अधिकारी के लिए आवेदन लेने का काम 22 जून से शुरू होगा और 13 जुलाई तक चलेगा।
लेखपाल भर्ती
शुल्क जमा करने का काम शुरू, आवेदन आज से
पहले शुल्क जमा, फिर आवेदन
22 जून से 22 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन
10 अगस्त से परीक्षा की तिथि तक करिए प्रवेश पत्र डाउनलोड
80 नंबर की लिखित परीक्षा में 100 सवाल होंगे
20 नंबर का होगा इंटरव्यू
bor.up.nic.in पर करिए आवेदन
योग्यता : इंटरमीडिएट या समकक्ष
लिखित परीक्षा के आधार पर साक्षात्कार के लिए तीन गुना तक अभ्यर्थी बुलाए जाएंगे
हेल्पलाइन : 18001800248, 18001800249
हेल्प डेस्क :
0522-2997773, 0522-2997773,
मोबाइल
9453819323, 9453819324, 9453819325, 9453819340, 9453819341, 9453819357, 9453819385
ग्राम पंचायत अधिकारी
पदों की संख्या : कुल 3587, अनारक्षित-2041, एससी-614, एसटी-56, ओबीसी-876। इनमें 72 पद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, 179 पद पूर्व सैनिक व 717 पद महिलाओं के लिए आरक्षित
22 जून से 13 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन
भर्ती साक्षात्कार के आधार पर
योग्यता : इंटरमीडिएट या समकक्ष, साथ में कंप्यूटर में डोएक सोसाइटी का सीसीसी प्रमाणपत्र
इन्हें वरीयता : प्रादेशिक सेवा में न्यूनतम दो साल सेवा, एनसीसी बी सर्टिफिकेट व ग्रामीण पृष्ठभूमि
upsssc.gov.in पर आवेदन
अधिक आवेदन आए और आयोग को इंटरव्यू लेने में असुविधा हुई तो स्क्रीनिंग टेस्ट के जरिये साक्षात्कार। बुलाए जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या की एक सीमा तय होगी।
हेल्पलाइन
- 0522-2720814
जिला स्तर पर लेखपाल भर्ती के लिए 13,600 पद
ग्राम पंचायत अधिकारी के 3587 पदों पर होगी भर्ती
आवेदकों के लिए वेबसाइट खुली, तैयारी पूरी