UPCPMT First Day Document Verification News 23 June 2015: पहले दिन 280 का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन

UPCPMT First Day Document Verification News 23 June 2015: पहले दिन 280 का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। कम्बाइंड प्री-मेडिकल टेस्ट-2015 (सीपीएमटी) काउंसलिंग के पहले दिन सोमवर को प्रदेश के चारों सेंटर पर 280 अभ्यर्थियों ने अपना डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन कराया। पहले दिन 1 से 300 रैंक के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। एसजीपीजीआई में 107, कानपुर में 48, इलाहाबाद में 41 और मेरठ में 84 अभ्यर्थी पहुंचे।
चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय के अनुसार सोमवार को जिन अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट्स की जांच की गई है, उन्हें सीट आवंटन मंगलवार को किया जाएगा। इसी दिन 301 से 700 रैंक के अभ्यर्थियों का पंजीकरण और शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी।
संजय गांधी पीजीआई में सोमवार को शैक्षिक प्रमाण पत्रों और बॉयोमीट्रिक जांच की गई। डीजीएमई कार्यालय के अनुसार इस बार एमबीबीएस की 1459 सीटें हैं। ये 2014 से 129 अधिक हैं। 100 सीटें सहानपुर मेडिकल कॉलेज में बढ़ी हैं। इन्हें भी काउंसलिंग में शामिल किया गया है।
सीपीएमटी काउंसलिंग
एआईपीएमटी से दाखिला पाने वालों के लिए चलेगी एक्स्ट्रा क्लास
लखनऊ (ब्यूरो)। ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट दोबारा होने के चलते