B.Ed Second List 2015: बीएड में दूसरी सूची जारी 13,533 को मिली सीट

 लखनऊ (ब्यूरो)। संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2015 के तहत चल रही काउंसलिंग में रविवार को दूसरी आवंटन सूची जारी कर दी गई। दूसरी सूची में 13,533 अभ्यर्थियों को सीट आवंटित हुई। इन अभ्यर्थियों को अगले तीन दिन के अंदर फीस जमा करनी होगी।
फीस जमा करने के बाद अभ्यर्थियों को अपने कॉलेज में जाकर रिपोर्ट करनी होगी। लविवि ने पांच से 12 जून तक काउंसलिंग कराने वाले ऐसे अभ्यर्थियों को विकल्प भरने की सुविधा दी है जो अभी तक अपनी च्वायस लॉक नहीं कर सके थे।
काउंसलिंग के राज्य समन्वयक प्रो. वाईके शर्मा के अनुसार 10 से लेकर 12 जून के बीच हुई काउंसलिंग में 39 हजार अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। इसमें से 15,484 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करा 13,624 ने चॉइस लॉक भरी थी। इनमें से केवल 91 अभ्यर्थियों को सीट आवंटित नहीं हुई है। बाकी 13,533 अभ्यर्थियों को सीट आवंटित हो गई है।