हाईकोर्ट के दबाव में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-प्री की संशोधित आंसर-की तो जारी कर दी है लेकिन विवादों से उसका नाता नहीं टूटा है। कई प्रतियोगियों ने दावा किया है कि संशोधित आंसर-की जारी होने के बाद उनके अंक मेरिट से अधिक हो गए हैं। सवालों पर भी आपत्तियां हैं। अभ्यर्थी 22 जून को इन सब मामलों को लेकर फिर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर रहे हैं। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति का दावा है कि बिना विशेषज्ञों की समिति बुलाए सिर्फ अदालत को संतुष्ट करने के लिए आंसर-की जारी कर दी गई है। आयोग की वेबसाइट पर छात्रों के अंक हटा दिए गए हैं जिससे बहुत से छात्र अपने अंक नहीं देख पा रहे हैं। समिति के मीडिया प्रभारी अवनीश पांडेय के अनुसार लगभग एक दर्जन अभ्यर्थियों के अंक उनके पास आए हैं जो संशोधित आंसर-की के हिसाdब से मेरिट में आ गए हैं। इन छात्रों में दिनेश तिवारी, संदीप यादव, अजय सिंह, रितेश, श्रेयांशी पांडेय के नाम शामिल हैं। वहीं जिन छात्रों ने याचिका दाखिल की थी, उसमें विशाल मिश्र और नीरज भी मेरिट में आ रहे हैं। कुछ छात्रों को संशोधित उत्तरकुंजी (आंसर-की) पर भी आपत्ति है। अभ्यर्थी रत्नाकर सिंह, नवीन तिवारी का चयन सिर्फ एक नंबर से रुका है। उनका कहना है कि आयोग यदि सही संशोधन करता तो उनका भी चयन होता। समिति के अध्यक्ष अयोध्या सिंह का कहना है कि आयोग ने जान-बूझकर छात्रों के अंक वेबसाइट से हटा लिए हैं ताकि पीड़ित छात्र अपने अंक न देख सकें। आयोग वेबसाइट पर एक माह के लिए अपनी सूचनाएं प्रदर्शित करता है। सिर्फ पीसीएस-प्री के अंक ही समय से पहले हटाए गए हैं राब्यू, इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी प्री परीक्षा 2014 की आंसर की जारी कर दी है। सफाई एवं खाद्य निरीक्षक स्क्रीनिंग परीक्षा 2013 की आंसर की भी जारी की गई है। समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा 26 अप्रैल एवं सफाई खाद्य निरीक्षक की परीक्षा 22 मार्च को हुई थी। परीक्षार्थियों से कहा गया है कि वे आपत्ति दर्ज कराने को 24 जून तक प्रत्यावेदन परीक्षा नियंत्रक के नाम से आयोग कार्यालय में भेज सकते हैं। उधर असिस्टेंट पर्सनल सेक्रेटरी एग्जाम 2010 का परिणाम जारी कर दिया गया है। कंप्यूटर टेस्ट के लिए 1244 को कॉल किया गया है।