UPCPMT 2015 First Counseling Schedule: सीपीएमटी के पहले चरण की काउंसलिंग आज से

UPCPMT Counseling 2015 Schedule: Combined Pre Medical Test First Phase Counseling Date and Schedule 2015 सीपीएमटी के पहले चरण की काउंसलिंग आज से
अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। सूबे के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस व बीडीएस में दाखिले के लिए काउंसलिंग सोमवार से शुरू होने जा रही है। काउंसलिंग चार शहरों लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद व मेरठ में एक साथ कराई जाएगी। इसका पहला चरण 27 जून तक चलेगा। महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यालय ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
प्रदेश के 13 संस्थानों में एमबीबीएस की 1459 व बीडीएस की 51 सीटों के लिए काउंसलिंग होने जा रही है। जहां तक बीडीएस की बात की जाए तो यह सरकारी संस्थानों में केवल किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पास है। काउंसलिंग का दूसरा चरण जुलाई में होना है। जबकि तीसरा चरण सितंबर में होगा।
महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. वीएन त्रिपाठी ने बताया कि चारों शहरों में काउंसलिंग ऑनलाइन कराई जाएगी। लखनऊ में काउंसलिंग संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में होगी। कानपुर में गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज, इलाहाबाद में मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज व मेरठ में लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में होगी। उन्होंने बताया कि पहले दिन काउंसलिंग स्थल पर अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी। दूसरे दिन काउंसलिंग कर सीट आवंटित की जाएगी। काउंसलिंग के समय अभ्यर्थियों को सभी मूल प्रमाण पत्र के साथ ही सभी प्रमाणपत्रों की एक-एक स्वप्रमाणित प्रतिलिपि व फोटो की चार प्रतियां लानी होंगी। अभ्यर्थियों को सीपीएमटी प्रवेश पत्र की मूल प्रति लानी होगी।
कहां कितनी हैं एमबीबीएस की सीटें
किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी210
गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज, कानपुर159
सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज, आगरा124
मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, इलाहाबाद125
लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, मेरठ125
महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झांसी82
बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर82
यूपी ग्रामीण आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान सैफई, इटावा127
राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, अंबेडकरनगर85
राजकीय मेडिकल कॉलेज, कन्नौज85
राजकीय मेडिकल कॉलेज, जालौन85
राजकीय मेडिकल कॉलेज, आजमगढ़85
राजकीय मेडिकल कॉलेज, सहारनपुर 85
कुल सीट1459
किस दिन किसकी काउंसलिंग
22 व 23 जून ः स्टेट रैंक 1 से 300 तक (सामान्य, ओबीसी, एससी व एसटी ओपेन श्रेणी)
23 व 24 जून ः स्टेट रैंक 301 से 700 तक (सामान्य, ओबीसी, एससी व एसटी ओपेन श्रेणी)
24 व 25 जून ः स्टेट रैंक 701 से 2200 तक (सामान्य, ओबीसी, एससी व एसटी ओपेन श्रेणी)
25 व 26 जून ःस्टेट रैंक 2201 से 7000 तक (एससी, एसटी ओपेन श्रेणी व सामान्य व ओबीसी के निशक्तजन, भूतपूर्व सैनिक के आश्रित, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व एनसीसी श्रेणी)
26 व 27 जून ःस्टेट रैंक 7001 से 15000 तक (एससी के समस्त अर्ह अभ्यर्थी, सामान्य, ओबीसी, एससी व एसटी के सब केटेगिरी के अभ्यर्थी)
लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद व मेरठ में होगी एक साथ काउंसलिंग, 27 जून तक चलेगा पहला चरण