UPTET 2014 Exam Date: NIC denied to conduct on 23 August : एनआईसी ने 23 अगस्त को टीईटी कराने से हाथ खड़े कर दिए हैं

UPTET 2014 Exam Date: NIC denied to conduct on 23 August : एनआईसी ने 23 अगस्त को टीईटी कराने से हाथ खड़े कर दिए हैं

नेशनल इनफार्मेटिक सेंटर (एनआईसी) ने 23 अगस्त को टीईटी कराने से हाथ खड़े कर दिए हैं। एनआईसी ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा है कि टीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जाना है। जुलाई और अगस्त में उसके पास अधिक काम है इसलिए ऑनलाइन आवेदन ले पाना संभव नहीं है। शासन ने इसके चलते 23 अगस्त को टीईटी कराने का प्रस्ताव टाल दिया है। अब एनआईसी बताएगा कि वह कब आवेदन ले पाएगा। फिर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकरण से नया प्रस्ताव मांगा जाएगा। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के मुताबिक टीईटी साल में दो बार आयोजित की जा सकती है। बेसिक शिक्षा विभाग ने इस साल 23 अगस्त को टीईटी कराने के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी से प्रस्ताव मांगा था। बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव के आधार पर जुलाई में आवेदन लेने के लिए एनआईसी अधिकारियों की बैठक बुलाई थी लेकिन अधिकारियों ने साफ कह दिया कि जुलाई में ऑनलाइन आवेदन नहीं लिये जा सकते।