SSC CGL 50,000 Application cancellation Latest News 13 June 2015

SSC CGL 50,000 Application cancellation Latest News 13 June 2015  रद होंगे सीजेएल के 50 हजार आवेदन राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद 

कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजेएल) परीक्षा में आवेदन की तिथि बढ़ाकर जहां हजारों अभ्यर्थियों के लिए भर्ती के रास्ते खोल दिए, वहीं उसे अब आवेदन- पत्रों के दोहराव की समस्या से भी सामना करना पड़ेगा। आयोग सूत्रों के अनुसार लगभग 50 हजार आवेदन निरस्त किए जा सकते हैं। हालांकि यह ऐसे अभ्यर्थियों के आवेदन हैं जिन्होंने समय बढ़ाए जाने पर फिर से फार्म भरे हैं। कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा में हर साल लाखों अभ्यर्थी शामिल होते हैं। 2015 की परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि छह जून रखी थी जिसे बढ़ाकर 11 जून कर दिया गया। इससे भर्ती का दायरा बढ़ गया और हजारों अभ्यर्थियों के लिए कई पदों पर नियुक्ति की राह खुल गई। इनमें अधिकांश अभ्यर्थी पहले ही आवेदन कर चुके थे। समय सीमा बढ़ जाने से उन्हें उन पदों पर भी आवेदन का अवसर मिल गया जिसमें पहले वह बाहर हो चुके थे। आयोग के सूत्रों के अनुसार परीक्षा में लगभग पौने सात लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। आयोग के सचिव जेपी गर्ग ने बताया कि समय सीमा बढ़ाए जाने की वजह से लगभग एक लाख आवेदन बढ़ गए। इनमें जिन अभ्यर्थियों ने दोबारा आवेदन किया है, उनका पहले वाला फार्म निरस्त किया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या लगभग पचास हजार हो सकती है। इस बीच आयोग कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल के खाली पदों की भर्ती की तैयारियों में भी जुटा हुआ है। इसके लिए शनिवार को ही विज्ञापन जारी होने के आसार हैं। आयोग के सूत्रों के अनुसार इस परीक्षा में मध्य क्षेत्र के एक हजार से अधिक पदों पर भर्ती होगी। वैसे पूरे देश में लगभग पांच हजार अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है। आयोग इस परीक्षा के लिए भी ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से आवेदन के विकल्प देगा।