UP 72825 Primary Training News 08 June 215 - Absent Trainee have been questioned

सैद्धांतिक प्रशिक्षण के दौरान केंद्र से बिना सूचना के नदारद 14 प्रशिक्षु शिक्षकों से जवाब तलब किया गया है। दो दिनों में गायब प्रशिक्षु शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जवाब संतोषजनक न होने और समय के अंदर जवाब न देने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों का उस अवधि का प्रशिक्षण निरस्त कर दिया जाएगा। प्रशिक्षण में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। डायट प्राचार्य/बीएसए जय सिंह ने शनिवार को बताया कि ब्लाक संसाधन केंद्र पचपेड़वा का बीते दिन औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु ज्ञानेन्द्र कुमार चतुर्वेदी 4 व 5 जून को, कमरुल हुदा, प्रभंजन प्रताप सिंह, सुलक्षणा यादव, रेखा राय व रविकुमार 5 जून को, ज्योत्सना यादव एक से पांच जून तक, विजय प्रकाश एक, तीन व पांच जून को, धर्मेंद्र कुमार पांडेय 3 से 5 जून तक, विनय तिवारी, शैलेन्द्र कुमार जायसवाल, राम गिरीश, रवीन्द्र रजक व सौरव पांडेय एक से पांच जून तक अनुपस्थित पाए गए हैं। इन सभी प्रशिक्षु शिक्षकों को अनुपस्थित रहने का जवाब दो दिन के अंदर केंद्र प्रभारी/खंड शिक्षाधिकारी पचपेड़वा के माध्यम से हर हाल में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। संतोषजनक स्पष्टीकरण निर्धारित समय के अंदर उपलब्ध न कराने पर संबंधित प्रशिक्षु शिक्षक का प्रशिक्षण निरस्त कर कार्रवाई की जाएगी। बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारी पचपेड़वा उदयभान यादव को निर्देश दिया है कि प्रशिक्षु शिक्षकों के उपस्थिति का रजिस्टर अनुभागवार बनाकर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रशिक्षण अवधि में पेयजल के साथ बिजली न रहने पर कमरे में जनरेटर से पंखों का संचालन हर हाल में कराएं। बिना सूचना के नदारद रहने पर बीएसए ने की कार्रवाई जवाब संतोषजनक न मिलने पर प्रशिक्षण निरस्त करने की चेतावनी