Samajwadi Shravan Yatra समाजवादी श्रवण यात्रा की website: samajwadishravanyatra.upgov.info का लोकार्पण

CM Akhilesh Yadav launched Samajwadi Shravan Yatra समाजवादी श्रवण यात्रा की वेबसाइट | offical website of Samajwadi Shravan Yatra 2015 @ samajwadishravanyatra.upgov.info का लोकार्पण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरु की गई समाजवादी श्रवण यात्रा को समाज के प्रत्येक वर्ग ने सराहा है। इस यात्रा की वेबसाइट के लोकार्पण से वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक स्थलों की यात्रा की तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास के न्यू जनता दर्शन हाॅल में समाजवादी श्रवण यात्रा की वेबसाइट http://samajwadishravanyatra.upgov.info का लोकार्पण करने के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि धार्मिक यात्राएं हमारी सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा हैं। यह धर्म के सम्बन्ध में हमारी समझ को बेहतर बनाने में मददगार होती हैं तथा देश की एकता और अखण्डता को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इसे ध्यान में रखकर समाजवादी श्रवण यात्रा की शुरुआत इस वर्ष से की गई है। धर्मार्थ कार्य विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विजय कुमार मिश्र ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि धर्म के प्रति जागरूक लोगों में करुणा, उदारता, क्षमा और कर्तव्य बोध बढ़ता है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार सभी वर्गों एवं क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करने का काम कर रही है। संसाधन विहीन बुजुर्ग लोगों की आस्था को पूरा कराने के लिए मुख्यमंत्री ने समाजवादी श्रवण यात्रा की शुरुआत की है। इसके अलावा श्री कैलाश मानसरोवर यात्रियों को अनुदान दिया जा रहा है तथा सिंधु दर्शन यात्रा के यात्रियों को भी अनुदान देने का फैसला लिया गया है। प्रमुख सचिव धर्मार्थ कार्य एवं सूचना श्री नवनीत सहगल ने कहा कि वेबसाइट की शुरुआत हो जाने से समाजवादी श्रवण यात्रा के इच्छुक लोगों को आॅनलाइन आवेदन करने की सुविधा भी प्राप्त होगी। अभी तक लोगों को सम्बन्धित जिलाधिकारी के कार्यालय में आवेदन करना पड़ता था। आॅनलाइन आवेदन की सुविधा का लाभ विभाग को भी मिलेगा, क्योंकि इच्छुक यात्रियों की संख्या की जानकारी प्राप्त होेने पर यात्रा के लिए और बेहतर प्रबन्ध किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि भविष्य में आयोजित की जाने वाली यात्राओं की जानकारी भी इस वेबसाइट पर दर्शाई जाएगी। ज्ञातव्य है कि वेबसाइट में यात्रियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं, समाजवादी श्रवण यात्रा की पात्रता, आवेदन एवं चयन की प्रक्रिया के विवरण के साथ-साथ यात्रा के सम्बन्ध में जारी किए गए शासनादेश भी उपलब्ध हैं। वेबसाइट के अनुसार अजमेर एवं पुष्कर के लिए समाजवादी श्रवण यात्रा की सम्भावित तिथि 23 जुलाई, 2015 है। इस अवसर पर राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, अध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग श्री राम आसरे विश्वकर्मा, विशेष सचिव मुख्यमंत्री श्री जी0एस0 नवीन कुमार, सूचना निदेशक श्री आशुतोष निरंजन सहित अन्य अधिकारी तथा मीडिया प्रतिनिधि भी मौजूद थे।