BTC 2015 Entrance Exam Date: बीटीसी के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी

BTC 2015 Entrance Exam Date:  बीटीसी के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी इलाहाबाद ( ब्यूरो)।

प्रदेश के सरकारी एवं निजी बीटीसी कॉलेजों में प्रवेश के लिए शासन की ओर से प्रवेश परीक्षा कराने की तैयारी है। सरकार निजी बीटीसी कॉलेजों में प्रवेश के लिए उपयुक्त अभ्यर्थी नहीं मिलने से परेशान है। सचिव बेसिक शिक्षा ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक को पत्र भेजकर उनसे अगले शैक्षिक सत्र से बीटीसी के लिए प्रवेश परीक्षा कराए जाने का सुझाव दिया है। एससीईआरटी निदेशक ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी से प्रवेश परीक्षा के बारे में उनकी राय मांगी है। सरकार का कहना है कि प्रदेश के निजी बीटीसी कॉलेजों में प्रवेश के लिए जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की ओर से पर्याप्त संख्या में अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं। सरकार का यह निर्णय निजी बीटीसी कॉलेज प्रबंधन के दबाव में लिया गया दिखाई पड़ रहा है। निजी बीटीसी कॉलेजों को प्रवेश के लिए अभ्यर्थी उपलब्ध कराने के लिए शासन ने बीएड एवं यूपीटीयू की तर्ज पर प्रवेश परीक्षा कराने का सुझाव दिया है। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की ओर से निदेशक को सुझाव दिया गया है कि प्रवेश परीक्षा के बाद काउंसलिंग के जरिए प्रवेश होने पर निजी बीटीसी कॉलेजों को पर्याप्त संख्या में छात्रों का आवंटन किया जा सकेगा। शासन ने इस संबंध में निदेशक से सप्ताह भर में दिशा निर्देश मांगा है।