29334 UPTET Junior Teacher Bharti News June 2015: गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती 82 अंक वालों को भी मौका

29334 UPTET Junior Teacher Bharti News June 2015: गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती 82 अंक वालों को भी मौका 

बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षक के 29,334 पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया में 82 अंक पर पास किए जाने वालों को भी आवेदन का मौका मिलेगा। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने बुधवार को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया। आवेदन कब से कब तक लिए जाएंगे इसके लिए बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा जल्द ही कार्यक्रम जारी करेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित-विज्ञान शिक्षकों की भर्ती के लिए 2013 में आवेदन लिए थे। उस समय टीईटी में 83 अंक पाने वालों को पास मानते हुए इन्हें आवेदन के लिए पात्र माना गया। हाईकोर्ट के आदेश के बाद 82 अंक वालों को भी टीईटी में पास मान लिया गया। गणित-विज्ञान शिक्षक के लिए अब तक सात चरणों की काउंसलिंग हो चुकी है। हाईकोर्ट से भर्ती पर रोक के चलते पात्रों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग हाईकोर्ट से रोक हटवाकर पात्रों को नियुक्ति पत्र देना चाहता है, लेकिन इससे पहले 82 अंक वालों को आवेदन का एक मौका देना चाहता है। सचिव बेसिक शिक्षा ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। आवेदन लेने के बाद इनकी मेरिट जारी करते हुए काउंसलिंग कराई जाएगी।