BTC 2014-15 Admission: बीटीसी की 50 हजार सीटों पर शीघ्र शुरू होगा प्रवेश इलाहाबाद

BTC 2014-15 Admission: बीटीसी की 50 हजार सीटों पर शीघ्र शुरू होगा प्रवेश इलाहाबाद 
बीटीसी 2014-15 सत्र के प्रवेश की तैयारियां शासन स्तर और सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में शुरूहो गयी है। एनआईसी से आनलाइन आवेदन लिये जाने की तिथि मिलते ही अभ्यर्थियों से आवेदन लिये जाने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।यह प्रक्रिया तीन माह में पूरी कर ली जायेगी और अभ्यर्थियों को डायट में काउंसलिंग के बाद संबंधित डायट और निजी क्षेत्र के बीटीसी कालेजों में प्रवेश मिलेगा।इस बार बीटीसी के निजी क्षेत्र की 35,500 सीटों पर प्रवेश होगा।इस प्रकार से बीटीसी के दो वर्षीय प्रशिक्षण के लिए करीब 50 हजार सीटों पर प्रवेश होना है।अब यह देखना है कि शासन और सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कितने माह में बीटीसी की करीब 50 हजार सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर पाते है।प्रदेश सरकार ने बीटीसी 2014-15 सत्र को अधिक विलंब होने पर शूान्य करने का निर्णय लिया था लेकिन निजी क्षेत्र के प्रबंधकों के दबाव में आने के बाद से फिर प्रवेश की प्रक्रिया शुरूहो गयी है।यह प्रवेश की प्रक्रिया अगर जुलाई में शुरूहोगी तो इसके कम से कम छह में पूरा होने की संभावना है।प्रदेश में निजी क्षेत्र के 710 बीटीसी कालेज है।इनमें 35,500 से अधिक सीटे है जबकि डायट में 15 हजार से अधिक सीटे है।इन सीटों पर प्रवेश में विलंब होने पर सत्र शून्य करने की तैयारियां चल रही थी लेकिन निजी क्षेत्र के प्रबंधकों के दबाव में प्रदेश सरकार ने बीटीसी सत्रशुरूक रने का निर्णय लिया है।सबसे बड़ी बात यह है कि प्रदेश सरकार ने बीटीसी सीटों पर निजी क्षेत्र के कालेजों द्वारा सीधे प्रवेश लेने की पहले तैयारियां की थी लेकिन बाद में शासन ने डायट के माध्यम से आवंटित सीटों पर प्रवेश की मंजूरी दी है। सचिव परीक्षा निमयाक प्राधिकारी श्रीमती नीना श्रीवास्तव का कहना है कि बीटीसी प्रवेश की तैयारियां पूरी है।एनआईसी से आनलाइन आवेदन की तिथि मिलते ही आवेदन लिया जाने लगेगा।कहा कि पूरी कोशिश है कि तीन माह में भर्तीप्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी। दसचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने कहा, एनआईसी से समय मिलते ही शुरू होगी प्रवेश प्रक्रियादबीटीसी 2014-15 के 710 निजी क्षेत्र के 35,500 सीटों पर