2223 vacancies in Bihar SSC Health Department @ bssc.bih.nic.in स्वास्थ्य विभाग के वर्ग-3 के तकनीकी पदों पर नियुक्ति

पटना। बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने स्वास्थ्य विभाग के वर्ग-3 के तकनीकी पदों की 2223 रिक्तियों पर नियुक्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
एक्स-रे टेक्नीशियन की 215, शल्य कक्ष सहायक की 236 तथा प्रयोगशाला प्रवैद्यिक की 1772 रिक्तियों के लिए 26 जून से 14 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट http://bssc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
---------
पद : एक्स-रे टेक्नीशियन
अनारक्षित रिक्तियां - 108
आरक्षित - 107
कुल- 215
वेतनमान - 5200-20200, ग्रेड पे- 2800
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता - आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि तिथि तक इंटरमीडिएट/ 10 प्लस टू (भौतिक विज्ञान, रसायनशास्त्र, जीवविज्ञान, अंग्रेजी के साथ)
तकनीकी योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्थान से एक्स-रे टेक्नीशियन डिप्लोमा इन मेडिकल रेडियोग्राफी कोर्स में उत्तीर्णता एवं संबंधित प्रमाणपत्र
------
पद : शल्य कक्ष सहायक
अनारक्षित रिक्तियां - 119
आरक्षित - 117
कुल- 236
वेतनमान- 5200-20200, ग्रेड पे- 2400
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता - आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि तक इंटरमीडिएट/ 10प्लस टू (विज्ञान, रसायनशास्त्र, जीवविज्ञान, अंग्रेजी के साथ) में उत्तीर्णता
तकनीकी योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्थान से शल्य कक्षा सहायक डिप्लोमा कोर्स में उत्तीर्णता एवं संबंधित प्रमाणपत्र
-------
पद- प्रयोगशाला प्रवैद्यिक
अनारक्षित रिक्तियां - 944
आरक्षित - 828
कुल - 1772
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता - जो उम्मीदवार दिनांक 31 दिसंबर 2005 तक डीएमएलटी में नामांकित या उत्तीर्ण हो चुके हैं उनके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आइएससी/ 10 प्लस टू विज्ञान होगी एवं दिनांक 31 दिसंबर 2005 के बाद नामांकित एवं उत्तीर्ण हो चुके अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट/ 10 प्लस टू (भौतिक विज्ञान, रसायनशास्त्र, जीव विज्ञान एवं अंग्रेजी) होगी।
तकनीकी योग्यता : सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त संस्थान से प्रयोगशाला प्रवैद्यिक के डिप्लोमा कोर्स में उत्तीर्णता एवं संबंधित प्रमाणपत्र।
------
उम्र-सीमा (सभी पदों के लिए) - 1 अगस्त 2014 के आधार पर गणना की जाएगी।
न्यूनतम - 21 वर्ष
अधिकतम - अनारक्षित पुरुष 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला)- 40 वर्ष, अनारक्षित (महिला)- 40 वर्ष, एससी एवं एसटी (पुरुष एवं महिला) - 42 वर्ष
---------
चयन की प्रक्रिया :
इंटरव्यू हेतु आयोग उपलब्ध रिक्तियों के आरक्षण कोटिवार ढाई गुणा संख्या के बराबर अभ्यर्थियों की शैक्षणिक, उच्चतर, तकनीकी योग्यता एवं कार्यानुभव के आधार पर कुल 85 अंकों की मेधा-सूची जारी करेगा। मेधा सूची के अनुरूप 15 अंकों के इंटरव्यू के लिए आयोग अभ्यर्थियों को आमंत्रित करेगा।
85 अंकों का विवरण :
इंटरमीडिएट- 25
बीएससी/ एमएससी प्राप्तांक- 10
संबंधित पदों के तकनीकी कोर्स में डिप्लोमा की परीक्षा में प्राप्तांक - 25
बिहार राज्य के सरकारी अस्पतालों में कार्यानुभव के लिए (प्रतिवर्ष के लिए 5 अंक , अधिकतम - 25 अंक) - 25 अंक
क्वालिफाइंग माक्र्स (तीनों पदों के लिए) -
शैक्षणिक अर्हता एवं अनुभव के लिए निर्धारित 85 अंक तथा साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थियों को न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त करना अनिवार्य होगा, यह इस प्रकार है-
सामान्य वर्ग - 40 प्रतिशत
पिछड़ा वर्ग - 36.5 प्रतिशत
अ.पि. वर्ग - 34 प्रतिशत
एससी/एसटी - 32 प्रतिशत
महिला वर्ग - 32 प्रतिशत
- See more at: http://www.jagran.com/bihar/patna-city-12511264.html#sthash.drhR979L.dpufasfafsafadsfपटना। बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने स्वास्थ्य विभाग के वर्ग-3 के तकनीकी पदों की 2223 रिक्तियों पर नियुक्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
 2223 vacancies in Bihar SSC Health Department @ bssc.bih.nic.in स्वास्थ्य विभाग के वर्ग-3 के तकनीकी पदों पर नियुक्ति: पटना। बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने स्वास्थ्य विभाग के वर्ग-3 के तकनीकी पदों की 2223 रिक्तियों पर नियुक्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। 

एक्स-रे टेक्नीशियन की 215, शल्य कक्ष सहायक की 236 तथा प्रयोगशाला प्रवैद्यिक की 1772 रिक्तियों के लिए 26 जून से 14 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट http://bssc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

---------

पद : एक्स-रे टेक्नीशियन

अनारक्षित रिक्तियां - 108

आरक्षित - 107

कुल- 215

वेतनमान - 5200-20200, ग्रेड पे- 2800

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता - आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि तिथि तक इंटरमीडिएट/ 10 प्लस टू (भौतिक विज्ञान, रसायनशास्त्र, जीवविज्ञान, अंग्रेजी के साथ)

तकनीकी योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्थान से एक्स-रे टेक्नीशियन डिप्लोमा इन मेडिकल रेडियोग्राफी कोर्स में उत्तीर्णता एवं संबंधित प्रमाणपत्र

------

पद : शल्य कक्ष सहायक

अनारक्षित रिक्तियां - 119

आरक्षित - 117

कुल- 236

वेतनमान- 5200-20200, ग्रेड पे- 2400

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता - आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि तक इंटरमीडिएट/ 10प्लस टू (विज्ञान, रसायनशास्त्र, जीवविज्ञान, अंग्रेजी के साथ) में उत्तीर्णता

तकनीकी योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्थान से शल्य कक्षा सहायक डिप्लोमा कोर्स में उत्तीर्णता एवं संबंधित प्रमाणपत्र

-------

पद- प्रयोगशाला प्रवैद्यिक

अनारक्षित रिक्तियां - 944

आरक्षित - 828

कुल - 1772

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता - जो उम्मीदवार दिनांक 31 दिसंबर 2005 तक डीएमएलटी में नामांकित या उत्तीर्ण हो चुके हैं उनके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आइएससी/ 10 प्लस टू विज्ञान होगी एवं दिनांक 31 दिसंबर 2005 के बाद नामांकित एवं उत्तीर्ण हो चुके अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट/ 10 प्लस टू (भौतिक विज्ञान, रसायनशास्त्र, जीव विज्ञान एवं अंग्रेजी) होगी।

तकनीकी योग्यता : सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त संस्थान से प्रयोगशाला प्रवैद्यिक के डिप्लोमा कोर्स में उत्तीर्णता एवं संबंधित प्रमाणपत्र।

------

उम्र-सीमा (सभी पदों के लिए) - 1 अगस्त 2014 के आधार पर गणना की जाएगी।

न्यूनतम - 21 वर्ष

अधिकतम - अनारक्षित पुरुष 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला)- 40 वर्ष, अनारक्षित (महिला)- 40 वर्ष, एससी एवं एसटी (पुरुष एवं महिला) - 42 वर्ष

---------

चयन की प्रक्रिया :

इंटरव्यू हेतु आयोग उपलब्ध रिक्तियों के आरक्षण कोटिवार ढाई गुणा संख्या के बराबर अभ्यर्थियों की शैक्षणिक, उच्चतर, तकनीकी योग्यता एवं कार्यानुभव के आधार पर कुल 85 अंकों की मेधा-सूची जारी करेगा। मेधा सूची के अनुरूप 15 अंकों के इंटरव्यू के लिए आयोग अभ्यर्थियों को आमंत्रित करेगा।

85 अंकों का विवरण :

इंटरमीडिएट- 25

बीएससी/ एमएससी प्राप्तांक- 10

संबंधित पदों के तकनीकी कोर्स में डिप्लोमा की परीक्षा में प्राप्तांक - 25

बिहार राज्य के सरकारी अस्पतालों में कार्यानुभव के लिए (प्रतिवर्ष के लिए 5 अंक , अधिकतम - 25 अंक) - 25 अंक

क्वालिफाइंग माक्र्स (तीनों पदों के लिए) -

शैक्षणिक अर्हता एवं अनुभव के लिए निर्धारित 85 अंक तथा साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थियों को न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त करना अनिवार्य होगा, यह इस प्रकार है-

सामान्य वर्ग - 40 प्रतिशत

पिछड़ा वर्ग - 36.5 प्रतिशत

.पि. वर्ग - 34 प्रतिशत

एससी/एसटी - 32 प्रतिशत

महिला वर्ग - 32 प्रतिशत