Uttar Pradesh Lok Sewa Ayog (UPPSC) Recklessness June 2015: इंटरव्यू में शामिल किए बिना ही नंबर दे दिए गए

Uttar Pradesh Lok Sewa Ayog (UPPSC) recklessness matter Latest News June 2015 - one of the Lower subordinate 2009 batch candidates have been awarded marks without appearing for interview. 
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का विवादों से नाता टूटता नहीं दिख रहा। अनियमितता तथा लापरवाही का एक और मामला सामने आया है। लोअर सबऑर्डिनेट-2009 के एक अभ्यर्थी को इंटरव्यू में शामिल किए बिना ही नंबर दे दिए गए हैं। इतना ही नहीं उसे कटऑफ से अधिक अंक मिलने के बावजूद साक्षात्कार के लिए क्वालीफाई नहीं कराया गया। आयोग ने यह जानकारी आरटीआई के तहत दी है। यह जवाब मिलने के बाद अभ्यर्थी ने आयोग को रजिस्टर्ड डाक भेजकर साक्षात्कार में शामिल नहीं करने का कारण पूछा है। बरेली के ओम प्रकाश ने बताया कि उन्हाेंने लोअर सबऑर्डिनेट-2009 मुख्य परीक्षा दी थी लेकिन उनकी मार्कशीट नहीं आई। उन्होंने आरटीआई के तहत मार्कशीट की मांग की तो चौंकाने वाले जवाब मिले। उन्हें मुख्य परीक्षा के साथ साक्षात्कार में मिले अंक का विवरण भी दिया गया है। आरटीआई के तहत मिली मार्कशीट के अनुसार ओम प्रकाश को मुख्य परीक्षा में 235 अंक मिले हैं। जबकि, उनकी श्रेणी में कटऑफ 212 अंक ही था। इसके बावजूद उन्हें साक्षात्कार के लिए क्वालीफाई नहीं कराया गया। इसकी वजह से वह साक्षात्कार में शामिल भी नहीं हुए। इसके बावजूद उन्हें साक्षात्कार की मार्कशीट मिली है, जिसमें उन्हें 22 अंक मिले हैं। गौर करने वाली बात यह भी है कि आरटीआई के तहत जो मार्कशीट उपलब्ध कराई गई है उसमें अंक हाथ से अंकित हैं। ओम प्रकाश का कहना है कि उन्होंने बुधवार को ही रजिस्टर्ड डाक भेजकर जानकारी मांगी है कि कटऑफ से अधिक नंबर होने के बावजूद उन्हें साक्षात्कार में क्यों शामिल नहीं किया गया। पूर्व में भी आयोग में इस तरह की गलती हो चुकी है तथा एक अभ्यर्थी को पीसीएस के बजाय पीसीएस-जे की मार्कशीट भेज दी गई थी। इसे लेकर प्रतियोगियों में भी नाराजगी है। अवनीश पांडेय आदि का कहना है कि आयोग में आरटीआई को भी मजाक बनाकर रख दिया गया है।