Prashikshu Shikshak Online Data: ऑनलाइन नहीं दिख रहा 1051 प्रशिक्षुओं का डेटा अमर उजाला ब्यूरो शाहजहांपुर

Prashikshu Shikshak Online Data BRC Shahjahanpur 16 June 2015: ऑनलाइन नहीं दिख रहा 1051 प्रशिक्षुओं का डेटा अमर उजाला ब्यूरो शाहजहांपुर
ब्लाक संसाधन केंद्रों पर प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षु शिक्षकों का डेटा राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की वेबसाइट पर शो नहीं हो रहा है। इससे शिक्षक निराश हैं। उन्होंने मामले की शिकायत बीएसए से की है। जिले में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के तहत 2800 पद स्वीकृत थे, जिसमें अभी तक 2509 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जा चुकी हैं। इन प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती होने के बाद राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद में सभी का डेटा भेजकर ऑनलाइन फीड किया जाना था। जिले से सभी प्रशिक्षुओं को डेटा ऑनलाइन फीडिंग के लिए भेजा जा चुका है, लेकिन अभी तक केवल 1458 प्रशिक्षु शिक्षकों का डेटा ही ऑनलाइन शो हो रहा है। बाकी के 1051 प्रशिक्षु शिक्षक डेटा फीड न होने से परेशान नजर आ रहे हैं। सोमवार को भावलखेड़ा और जलालाबाद ब्लाक के प्रशिक्षु शिक्षकों ने इस मामले की शिकायत बीएसए दफ्तर में शिकायती पत्र देकर की। कहा कि उन लोगों का नाम राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन नहीं शो हो रहा है, जबकि वे लोग ब्लाक संसाधन केंद्रों पर प्रशिक्षण कर रहे हैं। शिकायत करने वालों में आशुतोष मिश्रा, रमेश चंद्र, रिषि, गौरव, सुमित मिश्रा, रवि कुमार, अर्चना गुप्ता, सोनी पांडेय, ममता वर्मा आदि शामिल रहीं। ज्वाइन करने वाले प्रशिक्षुओं का डेटा होगा अपलोडः राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के निदेशक डॉ. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश पत्र भेजा है। इसमें कहा कि परिषदीय विद्यालयों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के तहत कार्यभार ग्रहण करने वाले शिक्षकों का डेटा एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड किया जाए। सपा जिलाध्यक्ष से मिले शिक्षामित्र ःदूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष वासुदेव सिंह ने सीएम को संबोधित पत्र सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां को देकर शिक्षामित्रों का शिक्षक पदों पर समायोजित करने पर धन्यवाद दिया। भावलखेड़ा, जलालाबाद के प्रशिक्षुओं ने बीएसए से की शिकायत