Rajaswa Lekhpal Vigyapan 2015 notification स्थायी व अस्थायी पदों को मिलाकर निकालना है विज्ञापन

Rajaswa Lekhpal Vigyapan 2015: Uttar Pradesh Rajaswa Lekhpal Bharti vigyapan is likely to be published in third week of June 2015

प्रदेश में जहां राजस्व लेखपाल भर्ती का विज्ञापन निकालने की तैयारी चल रही है, वहीं कलेक्टर इससे जुड़ी प्रक्रिया में कई पेच से उलझन में फंसे हैं। वे बताते हैं कि ये पेच भर्ती को आगे अधर में फंसा सकते हैं। प्रदेश में राजस्व लेखपाल के खाली पदों पर 15 से 20 जून के बीच विज्ञापन निकालने की तैयारी है। राजस्व परिषद से इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये भर्ती को लेकर जिलाधिकारियों के सवालों के जवाब भी दिए गए, मगर जिलाधिकारियों ने उन मामलों को उठाने से परहेज किया जिनके बारे में परिषद की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं। रिक्त पदों में सृजित पदों को शामिल करने और नवसृजित पदों का ग्राम के आधार पर आवंटन के निर्देश ने अफसरों की उलझन बढ़ा दी है। यह विसंगति भी बड़ी एक जिलाधिकारी बताते हैं कि राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए होरिजेंटल तरीके से 20 प्रतिशत पद आरक्षित किए हैं, मगर चयन समिति में एक भी महिला सदस्य शामिल करने की व्यवस्था नहीं है। जब महिलाओं की भर्ती को लेकर सरकार प्रतिबद्धता दिखाती है तो चयन समिति में भी उनकी भागीदारी होनी चाहिए। दूसरा, होरिजेंटल श्रेणी में शामिल नि:शक्त, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों और भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित पदों पर यदि पात्र व्यक्ति नहीं मिलते हैं तो उनके पद आगे के लिए रिक्त छोड़ दिए जाते हैं लेकिन महिला आवेदक न मिलने पर सामान्य श्रेणी के लोगों को भरने की व्यवस्था है। यह भी बड़ी विसंगति है जिसे दूर कर भर्ती व्यवस्था को और पारदर्शी व उपयोगी बनाया जा सकता है। भूलेख नियमावली से इतर हलका आवंटन का फॉर्मूला शंका यहां भी भर्ती से जुड़े एक अधिकारी कहते हैं कि 100 नंबर की भर्ती में अधिकतम 12 नंबर का इंटरव्यू होना चाहिए। सरकार ने नियमावली में संशोधन कर लिखित परीक्षा को 90 से घटाकर 80 और इंटरव्यू को 10 से बढ़ाकर 20 नंबर कर दिया। पहले भी इंटरव्यू के नंबर कोर्ट में चैलेंज किए जा चुके हैं। विज्ञापन निकलने के बाद यदि इंटरव्यू के नंबर को चुनौती दे दी गई तो नई मुश्किल होगी। हालांकि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से चकबंदी लेखपाल की भर्ती के लिए आवेदन लिए जा चुके हैं। 26 लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं। वहां भी लिखित परीक्षा के लिए 80 नंबर और इंटरव्यू के लिए 20 नंबर तय हैं। किसी ने इंटरव्यू के नंबर को चुनौती नहीं दी है। अधिकारियों को उम्मीद है कि नौकरियों का इंतजार कर रहे युवा राजस्व लेखपाल भर्ती में भी इसे मुद्दा नहीं बनाएंगे।